Dev Diwali 2020: CM योगी आदित्यनाथ ने लिया बनारस में तैयारियों का जायजा, बोले दिव्य होगी काशी की देव-दीपावली
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits-ANI Twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के देव दीपावली पर 30 नवंबर को वाराणसी मिर्जामुराद के खजुरी में आगमन को देखते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. आदित्यनाथ ने कहा कि इस बार काशी की देव-दीपावली दिव्य होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शुक्रवार को वाराणसी में 30 नवम्बर को प्रधानमंत्री के आगमन के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखने वाले इस पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काशी में उपस्थिति समारोह को विशिष्ट शोभा प्रदान करेगी.  प्रधानमंत्री के विभिन्न कार्यक्रमों के सुव्यवस्थित आयोजन और देव-दीपावली को भव्य-दिव्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार कोई कमी नहीं छोड़ेगी.

खजूरी पहुंचे योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के जनसभा स्थल पर हो रही तैयारियों को देखा. इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला डोमरी पहुंचा, जहां उन्होंने क्रूज से राजघाट और भैंसाकुण्ड घाट तक भ्रमण किया। योगी ने घाट किनारे चल रही तैयारियों को बारीकी से देखा और आवश्यक निर्देश दिए. संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां गंगा-विहार करेंगे. राजघाट पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां संत शिरोमणि रविदास मंदिर में माथा टेका. इस दौरान योगी ने आगंतुक पंजिका में अपना संदेश लिखा. योगी ने लिखा सिद्घ संत रविदास जी की पावन स्थली पर आज दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. संत रविदास जी ने अपनी साधना से भारत की सनातन परंपरा को नई पहचान दी। ऐसे पूज्य संत को कोटि-कोटि नमन. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां गंगा-विहार करेंगे. यह भी पढ़े: UP Govt Promulgates ‘Love Jihad’ Law: योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के अध्यादेश को मंजूरी के बाद ‘लव जिहाद’ कानून को गवर्नर आनंदीबेन ने दी मंजूरी, यूपी में आज से लागू

वाराणसी भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर भी गए और काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के कामों की प्रगति को जाना. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 30 नवम्बर को पीएम मोदी यहां भी आएंगे. श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद वह राजघाट में एक संक्षिप्त कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. प्रधानमंत्री द्वारा घाट पर दीपदान किया जाएगा. शाम को सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने देव दीपावली कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने सारनाथ में भगवान बुद्घ की पुण्य स्थली का भी दौरा किया और भगवान बुद्घ की जीवन पर आधारित लाइट एंड साउंड शो का अवलोकन भी किया.