गुरमीत राम रहीम ने अपनी पैरोल याचिका बिना शर्त ली वापस, जेल में काट रहा है उम्रकैद की सजा
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने बिना शर्त परोल की अर्जी वापस ले ली है. खबरों की मानें तो जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने अपने पैरोल की अर्जी सोमवार को वापस ले ली जो उन्होंने हरियाणा के सिरसा में अपने खेतों में खेती के लिए दी थी.
चंडीगढ़. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) ने बिना शर्त परोल की अर्जी वापस ले ली है. खबरों की मानें तो जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) ने अपने पैरोल की अर्जी सोमवार को वापस ले ली जो उन्होंने हरियाणा के सिरसा में अपने खेतों में खेती के लिए दी थी. हरियाणा कारागार विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिना कोई विस्तृत जानकारी दिये कहा, ‘‘उसने अपनी पैरोल की अर्जी सोमवार को वापस ले ली. राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) बलात्कार के दो मामलों और एक पत्रकार की हत्या के एक मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद हरियाणा के रोहतक जिले में सुनारिया जेल में बंद है. उसने सिरसा जिले में अपने खेतों की देखरेख के लिए 42 दिन की पैरोल मांगी थी.
राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) की पैरोल अर्जी आने के बाद जेल अधीक्षक ने सिरसा जिला प्रशासन को पत्र लिखा था. अधिकारी ने 18 जून की तिथि वाले एक पत्र में इस बारे में एक रिपोर्ट मांगी थी कि राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को पैरोल पर रिहा करना व्यावहारिक होगा या नहीं. यह भी पढ़े- गुरमीत राम रहीम के पैरोल को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम किसी को पैरोल लेने से नहीं रोक सकते
जेल अधीक्षक ने पत्र में उल्लेख किया था कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख (Gurmeet Ram Rahim) का जेल में व्यवहार अच्छा था और उसने नियम का कोई उल्लंघन नहीं किया. सिरसा जिला प्रशासन से रोहतक मंडल आयुक्त को एक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया था जिसकी एक प्रति जेल अधीक्षक को भी भेजने के लिए कहा गया था.
(भाषा इनपुट के साथ)