Emine Dzhaparova India Visit: यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा ने कहा कि, भारत को अपने राजनीतिक बातचीत में व्यावहारिक होना चाहिए

यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा भारत के चार दिवसीय दौरे पर है. उन्होंने सोमवार को कहा कि भारत को अपने राजनीतिक संबंधों और ऊर्जा संसाधनों में विविधता लाते हुए व्यावहारिक होना चाहिए.

Emine Dzhaparova (Photo Credit: IANS Twitter)

नई दिल्ली, 10 अप्रैल: यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा भारत के चार दिवसीय दौरे पर है. उन्होंने सोमवार को कहा कि भारत को अपने राजनीतिक संबंधों और ऊर्जा संसाधनों में विविधता लाते हुए व्यावहारिक होना चाहिए. मंत्री की टिप्पणी इस तथ्य पर आई है कि भारत बार-बार मास्को द्वारा कीव पर जारी आक्रमण के खिलाफ सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रूस के खिलाफ मतदान से दूर रहा है. यह भी पढ़ें: Ukraine Minister India Visit: जंग के के बीच भारत आएंगी यूक्रेन की मंत्री एमीन दझापरोवा, मानवीय सहायता लेने की संभावना

रविवार को भारत पहुंची झापरोवा ने सोमवार को विदेश मंत्रालय में सचिव-पश्चिम संजय वर्मा से मुलाकात की. उन्होंने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, भारत को अपने ऊर्जा संसाधनों, सैन्य अनुबंधों और राजनीतिक बातचीत में विविधता लाने में व्यावहारिक होना चाहिए. प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी की लोकतंत्र, संवाद और विविधता की नीति और 'युद्ध का युग नहीं' और रणनीतिक अनुप्रयोग वास्तव में महत्वपूर्ण है.

24 फरवरी, 2022 को रूस द्वारा पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू करने के बाद से यूक्रेन के किसी मंत्री की भारत की यह पहली आधिकारिक यात्रा है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यात्रा के दौरान झापरोवा विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी से भी मुलाकात करेंगी और उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिश्री से भी मुलाकात करेंगी.

Share Now

\