उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की मुलाकात

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मुलाकात के बाद संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अपनी दूसरी पारी और नई जिम्मेदारी के लिए आज मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आशीर्वाद लेने आया था, जो मुझे मिला है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली, 4 अप्रैल : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मुलाकात के बाद संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अपनी दूसरी पारी और नई जिम्मेदारी के लिए आज मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आशीर्वाद लेने आया था, जो मुझे मिला है. उन्होंने कहा कि हम पूरे विश्वास के साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सपने के अनुसार गांव और गरीब के लिए पूरी ताकत लगाएंगे और हर योजना का लाभ उन तक पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे.

उन्होंने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, मजबूत पार्टी है. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा विधायक और सांसद भाजपा के पास है और हम 2024 के लोक सभा चुनाव में 75 प्लस के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. यह भी पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराब के मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रवैए से नाखुश

गोरखपुर में मठ पर हुए हमले की निंदा करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच हो रही है, दोषी को पकड़ा जा चुका है और उसके आगे के कनेक्शन की भी जांच की जा रही है. जांच के आधार पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. इस तरह की घटना गोरखपुर में पहली बार हुई है और इसे गंभीरता से लिया जा रहा है.

Share Now

\