Weather Updates: इन राज्यों में छाया रहेगा घना कोहरा! जानें दिल्ली, यूपी, हिमाचल समेत अन्य जगहों के मौसम का हाल
सर्दियों की दस्तक के साथ ही मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों के लिए शीतलहर और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है.
Latest Weather Updates: सर्दियों की दस्तक के साथ ही मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों के लिए शीतलहर और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली-NCR में सर्दियों की शुरुआत के साथ ही कोहरे और स्मॉग ने दस्तक दे दी है. बीते दो दिनों से राजधानी में सुबह और रात के समय फॉग और स्मॉग का असर साफ दिखाई दे रहा है. प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि सूरज की किरणें भी लोगों को देखने को नहीं मिल रही हैं.
ये भी पढें: Bengaluru Weather: बेंगलुरू में हो सकती है हल्की बारिश, जानें तापमान समेत मौसम की पूरी जानकारी
इन राज्यों में रहेगी कोहरे की दस्तक
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 19 नवंबर की देर रात और 20 नवंबर की सुबह से ही घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बन सकती है. 21 नवंबर को भी कोहरे का असर जारी रहेगा.
हिमाचल प्रदेश का मौसम
हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 22 नवंबर तक रात और सुबह के समय घने कोहरे का असर दिख सकता है. खासतौर पर पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ने के साथ कोहरे के चलते विजिबिलिटी में कमी आ सकती है.
हरियाणा और चंडीगढ़ का मौसम
हरियाणा और चंडीगढ़ में 21 नवंबर तक घने कोहरे का असर रहेगा. इसके बाद 21 नवंबर की रात से 24 नवंबर की सुबह तक कोहरे की स्थिति और गंभीर हो सकती है. IMD ने यहां बहुत घने कोहरे की चेतावनी दी है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
पंजाब का मौसम
पंजाब में भी 21 नवंबर तक रात और सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है. वहीं, 21 नवंबर की रात से 24 नवंबर की सुबह तक कोहरा बहुत घना हो सकता है. ऐसे में यात्रियों को सतर्क रहने और वाहन चलाते समय विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
यात्रियों और किसानों के लिए चेतावनी
कोहरे के चलते सड़क पर विजिबिलिटी कम हो सकती है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है. यात्रियों को वाहन चलाते समय सतर्क रहने और कम स्पीड पर गाड़ी चलाने की सलाह दी गई है. वहीं, किसानों को मौसम को ध्यान में रखते हुए अपनी फसल सुरक्षा पर काम करने की जरूरत है. मौसम विभाग की ओर से जारी इन अपडेट्स के मुताबिक, आने वाले दिनों में सर्दी और कोहरे का असर और बढ़ने की संभावना है. लिहाजा, सभी लोग गर्म कपड़े पहनें और घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतें.