विजया बैंक और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में हुआ विलय, ग्राहकों को करने होंगे ये कार्य, नहीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें
आज देश के दो बड़े सरकारी बैंक 'विजया बैंक' (Vijaya Bank) और 'देना बैंक' (Dena Bank) का 'बैंक ऑफ बड़ौदा' (Bank Of Baroda) में विलय हो गया. जी हां अब ये दोनों बैंक 'बैंक ऑफ बड़ौदा' के अधीन कार्य करेंगे.
आज देश के दो बड़े सरकारी बैंक 'विजया बैंक' (Vijaya Bank) और 'देना बैंक' (Dena Bank) का 'बैंक ऑफ बड़ौदा' (Bank Of Baroda) में विलय हो गया. जी हां अब ये दोनों बैंक 'बैंक ऑफ बड़ौदा' के अधीन कार्य करेंगे. इन बैंकों के विलय के बाद 'बैंक ऑफ बड़ौदा' अब देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है, और इसके साथ ही इन दोनों बैंक की सभी शाखाएं आज से 'बैंक ऑफ बड़ौदा' की शाखाओं के तौर पर कार्य करेंगी.
बता दें कि 'विजया बैंक' (Vijaya Bank) और 'देना बैंक' (Dena Bank) का 'बैंक ऑफ बड़ौदा' (Bank Of Baroda) में विलय होने के बाद ग्राहकों को अपना अकाउंट नंबर बदलवाना होगा, साथ ही अकाउंट नंबर बदलने के कारण सभी ग्राहकों को अपने पासबुक और चेकबुक भी बदलने पड़ेंगे, साथ ही सभी ग्राहकों को नए डेबिट/एटीएम कार्ड और क्रेडिट कार्ड भी लेने होंगे.
यह भी पढ़ें- विजया, देना व बैंक ऑफ बड़ौदा का विलय सोमवार से होगा प्रभावी
बता दें कि बैंक का नाम बदलने के कारण ग्राहकों की शाखाओं के IFSC कोड भी बदल जाएंगे. SIP या लोन EMI के लिए ग्राहकों को नया इंस्ट्रक्शन फॉर्म भरना होगा. वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि विलय के बाद 'विजया बैंक' और 'देना बैंक' की कुछ शाखाएं बंद हो सकती हैं, इसलिए ग्राहकों को नई शाखाओं में भी जाना पड़ सकता है.
'बैंक ऑफ बड़ौदा' बना देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक-
'विजया बैंक' (Vijaya Bank) और 'देना बैंक' (Dena Bank) का 'बैंक ऑफ बड़ौदा' (Bank Of Baroda) में विलय के बाद इसका संयुक्त निकाय का कारोबार 14.82 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इसके साथ ही 'बैंक ऑफ बड़ौदा' 'भारतीय स्टेट बैंक' (SBI) और 'आईसीआईसीआई' (ICICI) बैंक के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है. इस विलय के बाद देश में सरकारी बैंकों की संख्या अब कम होकर 18 हो गई है.