Delhi: जामा मस्जिद में अकेली लड़की या महिलाओं के ग्रुप की एंट्री बैन, इस शर्त के साथ मिलेगी इजाजत (Watch Video)
Delhi Jama Masjid (Photo: ANI)

दिल्ली: जामा मस्जिद में अकेली लड़की और लड़कियों के ग्रुप के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. जामा मस्जिद के PRO सबीउल्लाह खान ने कहा, "अकेली लड़कियों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. यह एक धार्मिक स्थल है, इसे देखते हुए निर्णय लिया गया है. इबादत करने वालों के लिए कोई रोक नहीं है."

उन्होंने स्पष्ट किया कि. "महिलाओं के प्रवेश पर रोक नहीं जब महिलाएं अकेले आती हैं-अनुचित हरकतें करती हैं, वीडियो शूट करती हैं, इसे रोकने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है. परिवार के साथ आने वाली महिलाओं या विवाहित जोड़ों पर कोई प्रतिबंध नहीं है. मस्जिद का इस्तेमाल मस्जिद की तरह करें."