Delhi AQI: दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर 'खराब' हुई, अगले दो दिन तक सुधार की उम्मीद नहीं
राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता एक दिन पहले ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज होने के बाद मंगलवार को फिर ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई और इसके अगले दो दिन तक ऐसे ही बने रहने की आशंका है.
नयी दिल्ली, 10 दिसंबर: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता एक दिन पहले ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज होने के बाद मंगलवार को फिर ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई और इसके अगले दो दिन तक ऐसे ही बने रहने की आशंका है. मंगलवार को शाम चार बजे शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 234 दर्ज किया गया जबकि सोमवार को यह ‘मध्यम’ (186) श्रेणी में रहा था.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.
राष्ट्रीय राजधानी के 38 वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन में से दो ने मंगलवार को एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया. प्रति घंटे आंकड़े उपलब्ध कराने वाले ‘समीर’ ऐप के अनुसार, 27 निगरानी स्टेशन ने वायु गुणवत्ता को ‘खराब’ श्रेणी में बताया, जबकि शेष में यह ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई.
मंगलवार को मुख्य प्रदूषक पीएम2.5 था, जो दोपहर तीन बजे 87.9 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया. ये सूक्ष्म कण स्वास्थ्य के लिए बहुत बड़ा खतरा पैदा करते हैं क्योंकि ये फेफड़ों में भीतर तक घुसकर रक्त में प्रवेश कर सकते हैं.
इस बीच, दिल्ली में प्रदूषण के स्रोतों का आकलन करने और अनुमान लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाले उपकरण ‘निर्णय सहायता प्रणाली’ (डीएसएस) को सोमवार को पुनः शुरू कर दिया गया. इसे 29 नवंबर से अद्यतन नहीं किया गया था.
डीएसएस के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में पीएम 2.5 में स्थानीय और गैर-स्थानीय आंशिक योगदान का दैनिक औसत 20.2 प्रतिशत रहने का अनुमान था जबकि बुधवार के पूर्वानुमान में दिल्ली के प्रदूषण में इसका 15.6 प्रतिशत योगदान रहने की आशंका है.
दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, अगले दो दिन तक राजधानी में एक्यूआई ‘खराब’ बने रहने का अनुमान है. दिसंबर की शुरुआत में वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया, जो ‘बहुत खराब’ से ‘खराब’ और फिर ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई.
बहरहाल, गत रविवार को इसमें भारी गिरावट देखी गई और एक्यूआई ‘मध्यम’ से ‘बहुत खराब’ हो गया. तब से, एक्यूआई में उतार-चढ़ाव देने को मिला है और यह ‘खराब’, 'बहुत खराब' और 'मध्यम' श्रेणियों के बीच रहा है.
इस बीच, मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली में दिन का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री कम आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 23 डिग्री सेल्सियस और सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. साथ ही धुंध रहने के भी आसार हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)