दिल्ली: अस्पताल के रेस्ट रूम में मिली महिला डॉक्टर की लाश, परिवार वालों को हत्या का शक

दिल्ली के अस्पताल में एक महिला डॉक्टर की मौत का मामला सामने आया है. अस्पताल प्रसाशन महिला डॉक्टर की मौत को आत्महत्या बता रहा है. जानकारी के मुताबिक डॉक्टर आस्था ने नाइट ड्यूटी के दौरान रात 12 बजे रेस्ट रूम का दरवाजा बंद कर लिया...

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo)

दिल्ली के अस्पताल में एक महिला डॉक्टर की मौत का मामला सामने आया है. अस्पताल प्रसाशन महिला डॉक्टर की मौत को आत्महत्या बता रहा है. जानकारी के मुताबिक डॉक्टर आस्था ने नाइट ड्यूटी के दौरान रात 12 बजे रेस्ट रूम का दरवाजा बंद कर लिया. सुबह दरवाजा खटखटाने पर जब नहीं खुला तो पुलिस को बुलाकर दरवाजा तोड़ दिया गया. दरवाजा खुलने के बाद अंदर डॉक्टर आस्था का शव पड़ा हुआ मिला.

पिछले दो साल से डॉक्टर आस्था महाराजा अग्रसेन अस्पताल में नौकरी कर रही थी. आस्था के पति डॉक्टर उदित जीबी अस्पताल में नौकरी करते हैं. शुरूआती जांच में पुलिस को मामला आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं आस्था और उसके पति के बीच कोई लड़ाई तो नहीं हुई थी. पूछताछ में आस्था के पिता ने बातया कि रात में उनकी आस्था और उसके पति से बातचीत हुई थी, उस वक्त आस्था बिलकुल ठीक थी.

यह भी पढ़ें: मुंबई में संदिग्ध हालत में मिली पूर्व मॉडल की लाश, इलाके में मची सनसनी

आपको बता दें डॉक्टर आस्था की लाश के पास एक इंजेक्शन मिला जिसे उन्होंने खुद को लगाया था और बेहोशी की दवाई की बोतल मिली जो पूरी खाली थी. आस्था के पति इसे हत्या बता रहे हैं.

जबकि अस्पताल प्रसाशन और पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है. डॉक्टर आस्था और उदित की शादी एक साल पहले ही हुई थी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Share Now

\