Aman Baisla Commits Suicide: एक युवती और हरयाणवी सिंगर द्वारा पैसे हड़पे जाने के बाद कारोबारी अमन बैंसला ने की खुदकुशी, आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर कही ये बात
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर. देश में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले को लेकर अब तक बयानबाजी का दौर शुरू है. इस मामले को भले ही सीबीआई को सौंपा गया हो लेकिन समय-समय पर किसी न किसी का बयान सामने आता रहता है. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली (Delhi) एक एक मामला सामने आया है जिसमें एक कारोबारी ने आत्महत्या (Commits Suicide) करने से पहले वीडियो बनाया और उसमें कहा कि जब सुशांत को इंसाफ नहीं मिला तो उसे कैसे मिलेगा. दरअसल रोहिणी सेक्टर-11 (Rohini Sector-11) में रहने वाले एक कारोबारी अमन बैंसला (Aman Baisla) ने युवती और हरियाणवी सिंगर पर पैसे हड़पने का आरोप लगाते हुए अपने दफ्तर में फांसी लगा ली.

ज्ञात हो कि मृतक कारोबारी अमन बैंसला अपने परिवार के साथ रोहिणी-11 में रहते थे. वे होटलों में रोजाना उपयोग होने वाले साबुन, शैंपू और तौलिये जैसे सामनों को सप्लाई करने का बिजनेस करते थे. वे हमेशा की तरह 29 सितंबर को अपने दफ्तर गए और जब वापस नहीं लौटे तो परिवार के लोग दफ्तर पहुंचे. जहां दफ्तर का दरवाजा बंद होने के कारण उन्होंने दरवाजा तोड़ा और अंदर प्रवेश किया. जहां उन्हें फांसी से लटका पाया. यह भी पढ़ें-Man Kills Wife in Delhi: पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी पति ने की आत्महत्या की कोशिश

परिवार के लोग अमन को नजदीक के अस्पताल में लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कारोबारी ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया. जिसमें उसने एक युवती और हरयाणवी सिंगर पर पैसे हड़पने सहित कई आरोप लगाए हैं. कारोबारी ने वीडियो में यह भी कहा कि जब सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ नहीं मिला तो मुझे कैसे मिलेगा.