![Aman Baisla Suicide Case: कारोबारी अमन बैंसला को इंसाफ दिलाने की मांग करते हुए दिल्ली-नोएडा पर जमा हुए लोग, मां ने कहा-मेरे बेटे को तीन लोगों ने ब्लैकमेल और प्रताड़ित किया Aman Baisla Suicide Case: कारोबारी अमन बैंसला को इंसाफ दिलाने की मांग करते हुए दिल्ली-नोएडा पर जमा हुए लोग, मां ने कहा-मेरे बेटे को तीन लोगों ने ब्लैकमेल और प्रताड़ित किया](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/10/16-1-1-380x214.jpg)
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर. राजधानी दिल्ली में इसी महीने की शुरुआत में कोरोबारी अमन बैंसला (Aman Baisla Suicide Case) ने आत्महत्या कर ली थी. इस दौरान उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया था. इसी बीच आज राजधानी दिल्ली में कारोबारी अमन बैंसला को इंसाफ दिलाने की मांग करते हुए लोग सड़कों पर उतरे. बताना चाहते हैं कि कारोबारी को इंसाफ मिले इसके लिए लोग दिल्ली-नोएडा (Delhi-Noida) पर जमा हुए.
ज्ञात हो कि इस प्रदर्शन के बाद ठंडा पड़ा यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. दिल्ली-नोएडा पर स्थानीय लोग इक्कठा हुए और अनिल बैंसला को इंसाफ दिलाने की मांग की. इस दौरान मृतक की मां ने कहा कि मेरे बेटे को एक महिला सहित तीन लोगों ने ब्लैकमेल और प्रताड़ित किया. मैं बेटे को न्याय मिले इसकी मांग करती हूं. यह भी पढ़ें-Aman Baisla Commits Suicide: एक युवती और हरयाणवी सिंगर द्वारा पैसे हड़पे जाने के बाद कारोबारी अमन बैंसला ने की खुदकुशी, आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर कही ये बात
ANI का ट्वीट-
#WATCH Locals gathered at Delhi-Noida-Delhi flyway demanding justice for businessman Aman Bainsla who died allegedly by suicide. Victim's mother says, "My son was blackmailed & tortured by three people incl a woman. I demand justice for my son." pic.twitter.com/vxrPq8vvRV
— ANI UP (@ANINewsUP) October 29, 2020
वहीं दूसरी तरफ इससे पहले आज गुर्जर समुदाय के सैकड़ों लोगों ने डीएनडी (दिल्ली-नोएडा-डाइरेक्टवे) फ्लाइवे पर अमन बैंसला के लिए इंसाफ की मांग करते हुए प्रदर्शन किया है. जिसके चलते 2 किलोमीटर जाम लग गया था. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने अमन की मौत के पीछे जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी हो ऐसी मांग भी की.
पुरे केस पर दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी देवेश श्रीवास्तव ने कहा कि मामले में त्वरित कार्रवाई की परिवार की जो मांग थी, उसके चलते अब केस क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है. उनको भरोसा दिलाया गया है कि वो जो भी कहना चाहते हैं क्राइम ब्रांच से कह सकते हैं. इस मामले की गंभीरतापूर्वक जल्द से जल्द जांच की जाएगी.