Delhi: कंगना रनौत के खिलाफ देश विरोधी बयान को लेकर यूथ कांग्रेस ने दर्ज करवाया एफआईआर

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अमरीश रंजन पांडे और लीगल सेल के सदस्य अधिवक्ता अंबुज दीक्षित ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर देश विरोधी बयान देने के आरोप में दिल्ली के संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली: यूथ कांग्रेस ने अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ देश विरोधी बयान देने के आरोप में दिल्ली के संसद मार्ग थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अमरीश रंजन पांडे और लीगल सेल के सदस्य अधिवक्ता अंबुज दीक्षित ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर देश विरोधी बयान देने के आरोप में दिल्ली के संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

शिकायत में इस बात का उल्लेख किया गया है कि अभिनेत्री कंगना रनौत के इंस्टाग्राम पर 7.8 मिलियन से अधिक समर्थक हैं। इसलिए उन्होंने जानबूझकर गैर जिम्मेदार व्यवहार करते हुए भारत गणराज्य के प्रति घृणा भड़काने वाले पोस्ट किए। हाल ही में कंगना राणावत को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनको अपनी मयार्दाओं को ध्यान में रखते हुए बयान देने चाहिए. यह भी पढ़े: Kangana Ranaut के आजादी वाले बयान पर जोधपुर में कांग्रेस ने दर्ज करवाया केस, पुलिस ने कहा जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई

यूथ कांग्रेस ने अपनी शिकायत में लिखा कि हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में ²ढ़ विश्वास रखते हैं लेकिन यह एक सीमा तक होना चाहिए. एक सार्वजनिक जीवन से जुड़े व्यक्ति को इस तरीके की टिप्पणी सोच समझकर करनी चाहिए. राष्ट्र विरोधी बयान, हिंसा भड़काने वाले बयान सार्वजनिक मंच पर उचित नहीं है.

इसलिए कंगना रनौत के खिलाफ यूथ कांग्रेस की तरफ से भारतीय दंड संहिता धारा 124-ए, 504 और 505 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. इससे पहले कांग्रेस ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को अज्ञानी सरकारी अदाकारा करार देते हुए उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाए जाने की मांग की थी। कांग्रेस ने कंगना से पद्मश्री समेत सभी पुरस्कार वापस लेने की मांग की है.

Share Now

\