नई दिल्ली: कई बार रिश्तो में इतनी कड़वाहट आ जाती है जिसका अंदाजा भी लगाना मुश्किल है. ताजा मामले में जगतपुरी इलाके में जमीनी विवाद के झगड़े में एक महिला को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. जानकारी के अनुसार संपत्ति विवाद में जेठ के परिवार ने महिला की जान ले ली. महिला की गलती सिर्फ इतनी थी कि तीन भाइयों के बीच झगड़ा होता देख वह पति को बचाने बीच में पहुंच गयी. जिसके बाद महिला पर जेठ के चार बेटों ने रॉड और बेसबॉल के बैट से हमला कर दिया. महिला को लगातार रिश्तेदार पीटते रहे. जिससे सिर में गंभीर को चोट लगने के बाद महिला बुरी तरह से घायल हो गयी उसके बाद उसे अस्पताल लेकर जाया गया, जहां मौत हो गई. अब वारदात के दो दिन बाद इसका वीडियो सामने आया है जो एक सीसीटीवी में कैद हो गया था.
बता दें कि इस घटना में मृतका की पहचान फरीदा (55) के रूप में हुई है.मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जेठ मूसा (70) को गिरफ्तार कर लिया। वही इस पूरी घटना के बाद से ही आरोपी के चारों बेटे फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. सबसे चौकानेवाली बात यह है कि जिस वक़्त यह वारदात हुई मौके पर दर्जन भर से ज्यादा लोग मौजूद थे. लेकिन कोई भी महिला की मदत करने के लिए सामने नहीं आया. वहां मौजूद लोग सिर्फ तमाशबीन बनें रहे.
#WATCH: Woman brutally beaten by her brother-in-law's sons after she intervened in an ongoing argument over a property dispute between her husband & two of his brothers. The incident took place in #Delhi's Jagat Puri on 16 May & the woman later succumbed to her injuries. pic.twitter.com/E70WZ6g196
— ANI (@ANI) May 18, 2018
मृतक फरीदा अपने पति हैदर अली व बच्चों के साथ न्यू गोविंदपुरी इलाके में रहती थी। इसी मकान में हैदर के दो बड़े भाई मूसा और शमशाद भी साथ ही अलग मंजिल पर रहते है. मृतक के पति की कपड़ो की दूकान है.जानकारी के अनुसार तीनों भाइयों के बीच दिल्ली और गांव की प्रॉपर्टी को लेकर कई सालों से मनमुटाव चल रहा था.