दिल्ली: चोरी के आरोप में भीड़ ने महिला को जमकर पीटा, अर्धनग्न कर बाजार में घुमाया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में भीड़ का कहर एक महिला पर जमकर बरपा. महिला पर चेन चोरी करने का आरोप लगाकर बीच बाजार में भीड़ ने उसकी बेरहमी से पिटाई की. यहां तक की उसकी साड़ी तक उतरवा दी गई और उसे अर्धनग्न हालत में बाजार के बीच भी घुमाया गया.घटना बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है जहां साप्ताहिक बाजार में खरीदारी के लिए नत्थूपुरा की रहने वाली एक युवती के गले से इस महिला ने सोने की चेन खींच ली. आरोपी महिला ने चेन अपनी एक सहयोगी महिला को सौंप दी, जो मौके से फरार हो गई.

इसी बीच पीड़ित युवती ने आरोपी महिला का हाथ दबोच लिया और शोर मचाना शुरू किया. जिसके बाद अन्य महिलाओं ने आरोपी महिला की जमकर पिटाई की और बाजार में उसकी साड़ी खोल दी. पूरे मामले में आरोपी महिला घायल हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को सुलझाया और आरोपी महिला को भीड़ के चंगुल से बचाया.

पिटाई से जख्मी हुई महिला का बाबू जगजीवन राम अस्पताल में मेडिकल करवाया गया. पूछताछ में आरोपी महिला की पहचान 50 वर्षीय मीनाक्षी उर्फ सीमा के तौर पर हुई है. मूलत: केरल की रहने वाली मीनाक्षी (50) बुराड़ी स्थित झुग्गियों में रहती है.

पीड़ित युवती के बयान पर आरोपी मीनाक्षी के खिलाफ आईपीसी 356/379/34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. आरोपी महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गुरुवार को पुलिस आरोपी महिला को बुराड़ी की झुग्गियों में लेकर पहुंची, लेकिन उसकी महिला साथी वहां नहीं मिली. आरोपी महिला ने कबूल किया है कि वह अपनी सहेली के साथ चोरी की वारदातों को अंजाम देती है.