Delhi Wheather Update: दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश

दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम हल्की बारिश देखने को मिली है. बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा भी महसूस की गई है.

बारिश (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 25 फरवरी : दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम हल्की बारिश देखने को मिली है. बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा भी महसूस की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, यह बारिश गाजियाबाद, दादरी, ग्रेटर नोएडा , कुरुक्षेत्र, कैथल, हिसार, करनाल , पलवल, मुजफ्फरनगर, मोदीनगर आदि जगहों पर हुई है.

मौसम विभाग ने आगामी दिनों तक इसी तरह इन सभी क्षेत्रों में मौसम बने रहने की उम्मीद जताई है. इससे पहले मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए तेज बारिश की संभावना जताई थी. इसके अलावा शनिवार को भी हल्की बारिश हो सकती है और दिन में ठंड महसूस होगी. साथ ही रविवार से मौसम साफ हो जाने की उम्मीद है. यह भी पढ़ें :Delhi: दिल्ली में सोमवार से हटेंगे सभी कोविड प्रतिबंध, 1 अप्रैल से ऑनलाइन कक्षाएं होंगी बंद

हालांकि दिल्ली एनसीआर के इलाकों में सुबह से ही मौसम साफ रहा और दिन में धूप भी खिली रही, लेकिन शाम होते ही मौसम ने अचानक करवट बदली. हवा में नमी का स्तर 44 से 95 फीसदी तक दर्ज किया गया. दरअसल इससे पहले जनवरी के महीने में दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई. बीते कुछ दिनों ने मौसम बदला बदला रहा साथ ही तेज धूप भी खिली रही. हालांकि मौसम में उतार चढ़ाव भी देखा गया.

Share Now

\