उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर से बदलता नजर आ रहा है. दिल्ली एनसीआर, सिंघु बॉर्डर सहित कई इलाकों में कोहरे की वजह से दिखाई देने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सिंघू बॉर्डर से आयी तस्वीरों में घना कोहरा दिखाई दे रहा है. थोड़े बादल भी दिखाई दे रहे हैं. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस है. देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश और बर्फबारी फिर से शुरू हो गई है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में तेजी देखी जा रही है. जिसका असर राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है. शहर के कई हिस्सों में कोहरे की मोटी चादरें देखी गईं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर कोहरा इतना घना कोहरा है कि लोग कुछ भी देखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी दिल्ली में कोहरा देखा था, हालांकि दिन में मौसम साफ था, जबकि गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज किया गया था. हालांकि, यह औसत तापमान से कम है. यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR, उत्तर भारत में मौसम ने ली करवट, शुक्रवार को भी बारिश का अनुमान
देखें ट्वीट:
Fog affects visibility in the Delhi-NCR, visuals from Singhu border (Delhi-Haryana border). pic.twitter.com/w5aRtR3Cfb
— ANI (@ANI) February 20, 2021
बता दें कि कल मुंबई के कई इलाकों में बारिश हुई और हवा में भी नमी पायी गई थी. मौसम विभाग के अनुसार 20 और 21 फरवरी को उत्तरी और उत्तरी पूर्वी राज्यों में बारिश हो सकती है. 22 फरवरी को भी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में बारिश हो सकती है.