Delhi Water Crisis: टैंकर दिखते ही होने लगती है मारामारी, दिल्ली के कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत | Video
दिल्ली की जनता पानी के भीषण संकट से जूझ रही है. भीषण गर्मी, हीटवेव से जूझ रही दिल्ली में लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि टैंकर भी पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं.
Delhi Water Crisis: दिल्ली की जनता पानी के भीषण संकट से जूझ रही है. भीषण गर्मी, हीटवेव से जूझ रही दिल्ली में लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि टैंकर भी पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं, जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. टैंकरों से पानी लेने के लिए भी लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. पानी लेने के लिए धक्का-मुक्की हो रही है. दिल्लीवासियों को संघर्ष करना पड़ रहा है. गीता कॉलोनी, ओखला, वसंत विहार सहित कई इलाकों में पानी की कमी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
हालात ऐसे हैं कि दिल्ली के कई इलाकों में टैंकर देखते ही पानी के लिए लोग टूट पड़ते हैं. दिल्ली से जो दृश्य सामने आ रहे हैं उनसे आप समस्या की गंभीरता का अंदाजा लगा सकते हैं.
दिल्ली में पानी के लिए संघर्ष
एक तरफ दिल्ली की जनता जहां बूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष कर रही है तो नेता अपनी सियासत कर रहे हैं. बीजेपी से लेकर कांग्रेस नेता तक दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को घेर रहे हैं और पानी की समस्या दूर करने में उदासीनता बरते जाने के आरोप लगा रहे हैं. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार, हरियाणा की बीजेपी सरकार पर पानी न देने का आरोप लगा कर सियासत कर रही है.
बीजेपी इस जल संकट को केजरीवाल सरकार की लापरवाही और जल बोर्ड के भ्र्ष्टाचार के कारण उत्पन्न हुई समस्या करार दे रही है.