
Delhi Elections 2025: देश की राजधानी दिल्ली में कल (बुधवार) को होने जा रहे मतदान को लेकर राजधानी के निवासियों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. लेकिन अगर कोई व्यक्ति दिल्ली का पंजीकृत मतदाता है और नोएडा या गुरुग्राम में काम करता है, तो उसे छुट्टी मिलेगी या नहीं, इस बारे में अब तक कुछ मतदाता असमंजस की स्थिति में थे. लेकिन औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों ने उनके असमंजस को समाप्त करते हुए उन्हें मतदान के लिए देने का छुट्टी का ऐलान किया है, ताकि वे अपने मत के अधिकार का उपयोग कर सकें.
मतदान के लिए कर्मचारी को छुट्टी देने का अधिकार
अगर कोई दिल्ली का मतदाता है और नोएडा या गुरुग्राम में नौकरी करता है, तो वह 5 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए छुट्टी की मांग कर सकता है. अगर आपको छुट्टी ना मिले, तो आप हाफ डे की मांग कर सकते हैं या फिर अपने काम की टाइमिंग्स को फ्लैक्सिबल करवा सकते हैं. अगर इन सब उपायों के बावजूद आपकी कंपनी हर चीज के लिए मना करती है, तो यह नियमों का उल्लंघन होगा, क्योंकि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135-बी के अनुसार, मतदान के दिन कर्मचारियों को सवैतनिक छुट्टी देना अनिवार्य है. यदि कोई कंपनी छुट्टी नहीं देती है, तो आप चुनाव आयोग में शिकायत कर सकते हैं. यह भी पढ़े: Delhi Elections 2025: अरविंद केजरीवाल को तीसरी जीत का भरोसा, बोले- दिल्ली में AAP को मिल रहीं 55 सीटें
दिल्ली में सुबह 7 बजे से मतदान
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान हैं. मतदान सुबह से शुरुहोकर शमा 5 बजे तक चलेगा. जिन वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. उसी दिन परिणाम भी घोषित होंगे. जिसके बाद यह पता चल जायेगा कि दिल्ली मी सत्ता पर फिर से कौन काबिज हो रहा है. मौजूदा समय में दिल्ली की सत्ता केजरीवाल की पार्टी आप के पास हैं.