दिल्ली हिंसा: यूएन महासचिव स्टीफन दुजारिक बोले- हिंसक प्रदर्शन से दुखी, जल्द हालात पर काबू पाया जाए
नागरिकता कानून को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन ने बाद सोमवार को भड़की हिंसा ने अब तक कुल 28 जिंदगियां निगल ली है. इसी बीच अब खबर है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में कई दिनों की हिंसा के बाद हालात अब सुधर रहे हैं. हिंसा प्रभावित कई इलाकों में आज सुबह सुरक्षाबलों ने फ्लैग मार्च भी किया है. दिल्ली हिंसा को लेकर पुरे देश से प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
नई दिल्ली. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन ने बाद सोमवार को भड़की हिंसा ने अब तक कुल 28 जिंदगियां निगल ली है. इसी बीच अब खबर है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में कई दिनों की हिंसा के बाद हालात अब सुधर रहे हैं. हिंसा (Delhi Violence) प्रभावित कई इलाकों में आज सुबह सुरक्षाबलों ने फ्लैग मार्च भी किया है. दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर पुलिस ने बुधवार तक 18 एफआईआर अलग-अलग थानों में दर्ज की है. इसके साथ ही अब तक हिंसा फैलाने के आरोप में 106 को गिरफ्तार किया जा चुका है. दिल्ली हिंसा को लेकर पुरे देश से प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक (UN Spokesperson Stephane Dujarric) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली में विरोध प्रदर्शनों के बाद हताहतों की रिपोर्ट से बहुत दुखी हैं.
उन्होंने आगे ज्यादा से ज्यादा संयम रखने और हिंसा से बचने के लिए कहा है. इससे पहले दुजारिक ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि मुझे लगता है कि यह बेहद जरूरी है कि लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने दिया जाए. साथ ही सुरक्षाबल सयंम बरतें. यह भी पढ़े-दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस एस. मुरलीधर का तबादला, दिल्ली हिंसा की सुनवाई में पुलिस को लगाई थी फटकार
ANI का ट्वीट-
वही आज सुबह सुरक्षा बलों ने उत्तरपूर्व जिला में सबसे ज्यादा हिंसा प्रभावित क्षेत्रों जाफराबाद, मौजपुर और भजनपुरा में फ्लैगमार्च किया है. दिल्ली हाईकोर्ट में आज दोपहर को सुनवाई होनी है. भड़काऊ भाषण मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करने से जुड़ी याचिका पर दिल्ली पुलिस कोर्ट में जवाब देने वाली है.