दिल्ली हिंसा: एक्शन में NSA अजित डोभाल, हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा कर गृहमंत्री अमित शाह को दी ग्राउंड रिपोर्ट

केंद्र सरकार ने उत्तर पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) में बीते रविवार से बिगड़ी कानून-व्यवस्था को सुधारने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल को सौंपी गई है. जिसके तहत एनएसए डोभाल बुधवार से ही सक्रीय दिखाई पड़ रहे है.

NSA अजीत डोभाल ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के स्थानीय लोगों से बातचीत की (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने उत्तर पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) में बीते रविवार से बिगड़ी कानून-व्यवस्था को सुधारने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल (Ajit Doval) को सौंपी गई है. जिसके तहत एनएसए डोभाल बुधवार से ही सक्रीय दिखाई पड़ रहे है. जमीनी हकीकत को जानने के लिए उन्होंने दंगा प्रभावित जाफराबाद (Jafrabad) और मौजपुर (Maujpur) का दौरा किया और लोगों से स्थानीय लोगों मुलाकात कर हालात सामान्य होने का भरोसा दिलाया. इसके अलावा डोभाल ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए जरुरी निर्देश भी दिए.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बीच बैठक चल रही है. आज शाम डोभाल हिंसा प्राभावित नार्थ ईस्ट दिल्ली के कुछ इलाकों का दौरा करने के बाद गृह मंत्रालय पहुंचे. इस दौरान एनएसए डोभाल ने गृहमंत्री अमित शाह को वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया, साथ ही हालात नियंत्रण में करने के लिए आवश्यक कदम पर चर्चा की. CM केजरीवाल ने मृतक हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल के परिवार को 1 करोड़ रुपए मुआवजा देने का किया ऐलान

अजीत डोभाल ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर इलाके में शांति सुनिश्चित करने के बारे में उन्हें आश्वस्त किया-

एनएसए डोभाल ने बुधवार को कहा कि अब उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात काबू में है. उन्होंने कहा "लोगों के अंदर एकता की भावना है, कोई दुश्मनी नहीं है, 2-4 अपराधी हैं जो इनको अलग करने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस तैनात हैं, वे मुस्तैदी से अपना काम कर रहे है. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के कहने पर हमने जायज़ा लिया. मुझे पूरा यकीन है यहां पर शांति हो जाएगी."

इससे पहले अजित डोभाल ने सीलमपुर में पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) के कार्यालय में दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक की.

उल्लेखनीय है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में तीन दिन पहले शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा में अब तक कम से कम 22 लोगों की मौत हुई है और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं. जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, यमुना विहार, भजनपुरा, चांद बाग, शिव विहार मुख्य रूप से दंगों से प्रभावित हुए हैं. दिल्ली पुलिस ने अब तक 18 एफआईआर दर्ज कर 106 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली हिंसा में अब तक 20 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 200 से अधिक जख्मी बताए जा रहे है.

Share Now

\