कोरोना का कहर: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने फाइनल ईयर के छात्रों के लिए ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम को 10 दिनों के लिए किया स्थगित
राजधानी दिल्ली स्थित दिल्ली यूनिवर्सिटी ने राज्य में कोरोना वायरस के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शनिवार यानि आज फाइनल ईयर के छात्रों के लिए ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम को 10 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है. ये एग्जाम एक जुलाई से शुरू होने वाले थे. नई डेटशीट तीन जुलाई को एग्जामिनेशन ब्रांच द्वारा अधिसूचित किया जाएगा.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) स्थित दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शनिवार यानि आज फाइनल ईयर के छात्रों के लिए ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम को 10 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है. ये एग्जाम एक जुलाई से शुरू होने वाले थे. नई डेटशीट तीन जुलाई को एग्जामिनेशन ब्रांच द्वारा अधिसूचित किया जाएगा.
बात करें राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी के बारे में तो यहां महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाद इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से अबतक सबसे अधिक मौतें हुई हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 2 हजार 4 सौ 92 है. इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 27 हजार 6 सौ 57 है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 47 हजार 91 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 5 लाख 8 हजार 9 सौ 53 हो गई है. देश में इस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 1 लाख 97 हजार 3 सौ 87 है. देश में अबतक इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 15 हजार 6 सौ 85 लोगों की मौत हुई है. देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 2 लाख 95 हजार 8 सौ 81 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.