नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को दिल्ली के राजघाट से गिरफ्तार किया है. वे राजघाट पर श्रमिकों को घर पहुंचाने में मदद के लिए सशस्त्र बलों को तैनात करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे. खबर है कि दिल्ली पुलिस यशवंत सिन्हा के साथ ही आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और उनके साथ धरने पर बैठे कई लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को गिरफ्तार किया है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी है.
उन्होंने लिखा है की कि हमें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस ट्वीट से पहले के एक ट्वीट में लिखा है की मैं आज सुबह 11 बजे से राजघाट पर धरने पर बैठा हूं. हमारी मांग है कि सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों की मदद से प्रवासी मजदूरों को गरिमा के साथ उनके घर ले जाया जाए. ना कि उनको मारा जाए और सड़कों पर मरने के लिए छोड़ दिया जाए. आपका समर्थन चाहिए. यह भी पढ़े: सुनिश्चित करें कि प्रवासी मजदूर सड़कों पर पैदल न चलें : दिल्ली सरकार ने अधिकारियों से कहा
यशवंत सिन्हा को दिल्ल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार:
We have just been arrested by the Delhi Police.
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) May 18, 2020
बता दें कि देश में लॉकडाउन के चले बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूरों अलग-अअलग राज्यों में फंसे हुए हैं. जिन मजदूरों को उनके घर जाने को लेकर उनकी मांग है की सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों की मदद से प्रवासी मजदूरों को गरिमा के साथ उनके घर ले जाया जाए. ना उनको पैदल घर जाने के लिए मजबूर किया जाए.