दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत की छत गिरा, एक मजदूर की मौत

उत्तर पश्चिम दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में सोमवार को एक निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी।पुलिस ने बताया कि इमारत की छत का एक हिस्सा ढहने से मजदूर मलबे के नीचे दब गया और उसे काफी चोट लगी. बाद में उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया

दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत की छत गिरा (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिम दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में सोमवार को एक निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि इमारत की छत का एक हिस्सा ढहने से मजदूर मलबे के नीचे दब गया और उसे काफी चोट लगी. बाद में उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने कहा कि हादसे में दो और लोग घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दिल्ली अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें दोपहर करीब एक बजकर दस मिनट पर घटना की जानकारी मिली जिसके बाद पांच वाहन घटनास्थल पर भेजे गए. उन्होंने कहा कि बचावकर्मियों ने तीनों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए. यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई दी

अधिकारी ने कहा कि एक व्यक्ति की हालत गंभीर थी और उसने बाद में दम तोड़ दिया. बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में निर्माणाधीन गिरने की यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी दिल्ली में इस तरह की और घटनाएं घट चुकी है.

Share Now

\