पुलिस को चकमा देकर भाग रहा था कुख्यात लुटेरा, तौलिया खुला और पुलिस ने पकड़ लिया
डीसीपी ने आगे बताया कि शरीर पर और कपड़े ना होने की वजह से वह भाग नहीं पाया. बहरहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है.
नई दिल्ली: शातिर चोर कई बार एक छोटी सी गलती के चलते पुलिस के हत्थे चढ़ जाते है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में एक कुख्यात चोर को वेस्ट दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.इसे पकड़े जाने की कहानी बेहद ही दिलचस्प है. आरोपी को जब पुलिस कार्रवाई की भनक लगी तो वह दूसरी मंजिल से नीचे कूद पड़ा और नीचे गिरते ही उसका तौलिया खुल गया. आरोपी ने इस दौरान तौलिये के अलावा और कुछ नहीं पहना हुआ था. आरोपी अपना तौलिया संभालने लगा और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। यह पूरा मामला वेस्ट दिल्ली के इंद्रपुरी थाना इलाके का है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम वीरेंद्र उर्फ कालू (30) है. यह इंद्रपुरी इलाके की झुग्गियों में रहता है.
इस पुरे मामले पर डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि इसके खिलाफ लूट के 31 मामले दर्ज हैं. यह इलाके का घोषित अपराधी है.पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी. क्योंकि आरोपी के खिलाफ छह महीने पहले गैर जमानती वॉरंट जारी हुआ था. लेकिन यह पुलिस की पकड़ में नहीं आ पा रहा था. 17 मई को पुलिस को जानकारी मिली थी कि बदमाश अपने घर पर है. इंद्रपुरी थाने की पुलिस टीम इसे पकड़ने गई. नवभारत टाइम्स की खबर के अनुसार आरोपी चोर घर में केवल तौलिया लपेटकर लेटा हुआ था. पुलिस को देखते ही आरोपी घर की दूसरी मंजिल पर चढ़ गया. यहां से इसने नीचे कूदने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस टीम ने आरोपी को ऐसा करने से काफी मना किया पर चोर नहीं माना और दूसरी मंजिल से नीचे कूद गया. इस दौरान इसका तौलिया खुल गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
डीसीपी ने आगे बताया कि शरीर पर और कपड़े ना होने की वजह से वह भाग नहीं पाया. बहरहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है.