Delhi: मनीष सिसोदिया की बेल पर 'आप' दफ्तर में बंटी मिठाई, परिवार में भी खुशी की लहर
Manish Sisodia | Photo- X

नई दिल्ली, 9 अगस्त : दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद उनके घर में जश्न का माहौल है. परिवार के लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर कर रहे हैं. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर लिखा, सत्यमेव जयते.

मनीष सिसोदिया के घर के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के दफ्तर में भी सभी नेता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को लंबे समय बाद सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है और जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी और उनके घर पर खुशी का माहौल है. दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी उन्हें दिल्ली में शिक्षा क्रांति का जनक बताती है. उनकी जमानत पर इंडिया गठबंधन की तरफ से भी अब बयान आना शुरू हो गया है. सांसद मीसा भारती ने कहा है कि लंबे समय के बाद मनीष सिसोदिया को बेल मिली है, वैसे और पहले न्याय होना चाहिए था. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने रजत पदक जीतने पर दी नीरज चोपड़ा को बधाई

इसके साथ-साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर सत्यमेव जयते लिखकर अपनी खुशी जाहिर की. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और आतिशी ने भी सोशल मीडिया पर सत्यमेव जयते लिखा. मनीष सिसोदिया की बेल के बाद अब आम आदमी पार्टी काफी ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रही है. आम आदमी पार्टी के नेता लगातार इस गिरफ्तारी को केंद्र की साजिश बता रहे हैं.