दिल्ली में इंटरनैशनल ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश, 3 आरोपी 25 करोड़ हेरोइन के साथ गिरफ्तार
दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस ने इंटरनैशनल ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 25 करोड़ रुपये का हिरोइन बरामद किया है.
नई दिल्ली: दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस ने इंटरनैशनल ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 25 करोड़ रुपये का हिरोइन बरामद किया है. पुलिस से हत्थे चढें आरोपियों में दो अफगानी नागरिक है. जबकि एक नाइजीरियन नागरिक है. इन आरोपोयों को लेकर पुलिस का कहना है कि इस रैकेट में और कई लोग शामिल हो सकतें है. इसलिए इन लोगों से पूछताछ की जा रही है कि उनके इस रैकेट में और कितने लोग शामिल है.
मिली जानकारी के मुताबिक इन ड्रग्स तस्करों के बारे में दिल्ली की स्पेशल सेल को एक मुखविर से सूचना मिली थी कि अफगान से ड्रग्स सप्लाई करके इंडिया लाया जाता है. जिसके बाद यहां इस ड्रग्स की खेप को यूके, फ्रांस, साउथ अफ्रीका, कनाडा आदि देशों में कोरियर व दूसरे अन्य तरीके से भेजा जाता है. इस सूचना के बाद दिल्ली की स्पेशल सेल ने विकासपुरी, और हौजरानी में छापा मार तीन आरोपियों को 5 किलो हेरोइन और 42 सौ यूएस डॉलर्स के साथ गिरफ्तार किया. यह भी पढ़े:भीमा कोरेगांव: SC ने पांचों वामपंथी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर फैसला रखा सुरक्षित, सोमवार तक रहेंगे नजरबंद
दिल्ली पुलिस के स्पेशल में बतौर डीसीपी तैनात प्रमोद कुशवाह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दो अफगान नागरिक है जिनके नाम है असमतुल्ला हिकमत, और खलीलुल्लाह है. वही नाइजीरियन नागरिक जिसका नाम विक्टर ओसोंडु है. इन सभी लोगों का दिल्ली में पिछले 4 सालों से आना जाना है. इन तीनों आरोपियों में दो जो अफगान के अफगान है. ये दोनों लोग वहां से बड़े मात्र में ड्रग्स लाते थे. जिस ड्रग्स को नाइजीरियन विक्टर ओसोंडु यहां से हर जगह सप्लाई करता था.