दिल्ली: कलयुगी बेटे की करतूत, दौलत के लालच में पिता को उतारा मौत के घाट, किए शव के 25 टुकड़े
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में संपत्ति विवाद (Property Issue) में एक बेटे (Son) ने अपने पिता (48) (Father) की हत्या (Murder) कर दी. बाद में उसने उसने शव के टुकड़े-टुकड़े कर उन्हें पॉलिथीन की थैलियों में भर दो दिन तक घर में ही रखा. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) मेघना यादव ने बताया कि सोमवार रात को संदेश अग्रवाल और उसके बेटे अमन के बीच बहस हो गई थी, जिसके बाद अमन ने कथित तौर पर बुर्जुग की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव के 25 टुकड़े भी कर दिए.

डीसीपी ने बताया कि मृतक के भाई राकेश की शिकायत के आधार पर मंगलवार रात तलाश अभियान शुरू किया गया और घर से शव के टुकड़े बरामद किए गए. पुलिस ने बताया कि शव के टुकड़ों को दो पॉलिथीन बैग में रखा गया था. यह भी पढ़ें: दिल्ली: युवती की गैंगरेप के बाद हत्या, मारने से पहले लिखवाया सुसाइड नोट, लाश बैग में भरकर फेंका

यादव ने बताया कि अमन और उसकी मदद करने वाले दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीसीपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान अमन ने खुलासा किया कि वह भोलानाथ नगर स्थित सम्पत्ति को अपने नाम पर पंजीकृत कराने का दबाव बना रहा था. घटना के समय अमन का बड़ा भाई और मां मनाली गए हुए थे.