Delhi में हुआ 'चमत्कार'! 30 साल से मुंह नहीं खोल पा रही थी महिला, डॉक्टरों ने किया सफल ऑपरेशन

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में खोपड़ी की हड्डी के साथ जबड़े के जुड़े होने के चलते बचपन से सही ढंग से मुंह नहीं खोल पाने वाली 30 वर्षीय महिला का सफल ऑपरेशन किया गया है. अस्पताल प्रशासन ने यह जानकारी दी. अस्पताल ने एक बयान में कहा कि आस्था मोंगिया का बहुत हल्का सा मुंह खुलता था और वह अपने हाथ से जबान तक को नहीं छू पाती थीं.

Delhi में हुआ 'चमत्कार'! 30 साल से मुंह नहीं खोल पा रही थी महिला, डॉक्टरों ने किया सफल ऑपरेशन
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

दिल्ली (Delhi) के सर गंगाराम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) में खोपड़ी की हड्डी के साथ जबड़े के जुड़े होने के चलते बचपन से सही ढंग से मुंह नहीं खोल पाने वाली 30 वर्षीय महिला का सफल ऑपरेशन किया गया है. अस्पताल प्रशासन ने यह जानकारी दी. अस्पताल ने एक बयान में कहा कि आस्था मोंगिया का बहुत हल्का सा मुंह खुलता था और वह अपने हाथ से जबान तक को नहीं छू पाती थीं. बयान के अनुसार, ''बीते 30 साल में वह ठोस भोजन नहीं खा पाती थीं और उन्हें बोलने में भी दिक्कत होती थी. दांतों में संक्रमण के चलते उनके सारे दांत खराब हो गए थे.'' यह भी पढ़ें- डॉक्टरों ने लड़की की गर्दन से 3.5 किलोग्राम की रसौली निकाली.

डॉक्टरों ने कहा कि रोगी के चेहरे दाहिनी ओर के ऊपरी हिस्से, नेत्रकूप (ऑर्बिट) और माथे के आसपास ट्यूमर के चलते यह ''एक पेचीदा मामला था. भारत, ब्रिटेन, और दुबई के कई नामचीन अस्पतालों ने भी यह सर्जरी करने से इनकार कर दिया था.'' सर गंगाराम अस्पताल के वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर राजीव आहूजा ने कहा कि मोंगिया का मुंह अब तीन सेंटीमीटर और खुल सकता है. किसी सामान्य व्यक्ति का मुंह 4 से 6 सेंटीमीटर खुल सकता है.

एक सरकारी बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक आस्था मोंगिया के हवाले से बयान में कहा गया है, ''यह चमत्कार की तरह है कि अब मैं अपना मुंह खोल सकती हूं और बिना किसी परेशानी के खा भी सकती हूं.'' डॉक्टर आहूजा ने कहा कि अभ्यास से उनका मुंह आने वाले दिनों में और भी खुलने लगेगा.


संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 10 July 2025: यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश, पढ़ें देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम

चीन-पाक-बांग्लादेश का गठजोड़ खतरनाक! बदल रहे युद्ध के तरीके, भारत के लिए CDS चौहान का अलर्ट

'ऑपरेशन सिंदूर' का हीरो! क्या है X-गार्ड? राफेल का वो AI हथियार, जिसने 'गायब' होकर पाकिस्तानी मिसाईलों को दिया चकमा

DU UG Admission 2025 का दूसरा चरण शुरू, @admission.uod.ac.in पर सेलेक्ट करें कॉलेज और कोर्स; जानें पूरी प्रक्रिया

\