नई दिल्ली, 29 दिसंबर : दक्षिण दिल्ली में रोड रेज के एक मामले में तीन लड़कों ने एक कैब ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या कर दी. एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, ''मृतक की पहचान संगम विहार निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई है. कुमार गुरुग्राम के बीपीओ में कैब ड्राइवर के रूप में कार्यरत था.''
हमेशा की तरह गुरुवार शाम को उसने बीपीओ के पांच कर्मचारियों को मालवीय नगर इलाके से और फिर एक को महरौली से उठाया. इसके बाद महरौली की सड़कें संकरी होने के कारण कैब जाम में फंस गई. रात 8:40 बजे एक स्कूटी पर तीन लड़के पीछे से आए और कैब ड्राइवर से ओवरटेक करने के लिए जगह मांगी, लेकिन जगह न होने के कारण कार ड्राइवर साइड नहीं दे सका. यह भी पढ़ें : बिहार : ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने के कारण 6 महीने में करीब 13 हजार शिक्षकों के वेतन में हुई कटौती
दक्षिण दिल्ली के डीसीपी चंदन चौधरी ने कहा, ''देखते ही देखते स्कूटी सवारों और कैब ड्राइवर में विवाद हो गया. स्कूटी सवारों में से एक नीचे उतरा और उसने कैब ड्राइवर के सीने पर तेज धार वाले हथियार से हमला कर दिया और स्कूटी से भाग गया. घायल को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.'' जांच के दौरान इलाके के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए और तीनों आरोपियों की पहचान की गई. डीसीपी ने आगे कहा, ''एक नाबालिग को पकड़ लिया गया है जबकि अन्य को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.''