शशि थरूर की बढ़ी मुश्किलें, PM मोदी के खिलाफ 'शिवलिंग पर बैठे एक बिच्छू' वाले बयान पर कोर्ट में पेश न होने पर वारंट जारी

दिल्ली के रोज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court ) ने कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) के खिलाफ अवमानना से जुड़े केस में उपस्थित न होने पर जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने बिच्छू (Congress) वाले बयान मामले में शशि थरूर को पेश होना था. लेकिन सुनवाई के दौरान वे पेश नहीं हुए. जिसके बाद कोर्ट ने वारंट जारी किया. शशि थरूर ने अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'शिवलिंग पर बैठे एक बिच्छू' के समान कहा था. जिसके बाद दिल्ली बीजेपी नेता राजीव बब्बर की ओर से कोर्ट में दायर शिकायत में कहा गया था कि शशि थरूर का ये बयान न केवल पार्टी बल्कि देश विदेश के करोड़ो शिवभक्तों का अपमान है.

कांग्रेस नेता शशि थरूर ( फोटो क्रेडिट - ANI)

दिल्ली के रोज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court ) ने कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) के खिलाफ अवमानना से जुड़े केस में उपस्थित न होने पर जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने बिच्छू (Congress) वाले बयान मामले में शशि थरूर को पेश होना था. लेकिन सुनवाई के दौरान वे पेश नहीं हुए. जिसके बाद कोर्ट ने वारंट जारी किया. शशि थरूर ने अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'शिवलिंग पर बैठे एक बिच्छू' के समान कहा था. जिसके बाद दिल्ली बीजेपी नेता राजीव बब्बर की ओर से कोर्ट में दायर शिकायत में कहा गया था कि शशि थरूर का ये बयान न केवल पार्टी बल्कि देश विदेश के करोड़ो शिवभक्तों का अपमान है.

दिल्ली बीजेपी नेता राजीव बब्बर की ओर से कोर्ट में दायर शिकायत में कहा गया था कि शशि थरूर का ये बयान न केवल पार्टी बल्कि देश विदेश के करोड़ो शिवभक्तों का अपमान है. बब्बर ने कहा था कि इससे शिवभक्तों की भावनाएं भी आहत हुई है . शशि थरूर ने जानबूझकर शिकायतकर्ता और उसके जैसे शिव भक्तों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया. ये बयान लोगों की घार्मिक विश्वास पर आघात कर , उनकी भावनाओं को भड़काने वाला है.

यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में सत्ता की लड़ाई हुई घमासान, NCP-कांग्रेस के चक्रव्यूह में घिर गई 'शिवसेना'- मीटिंग का दौर जारी.

पीएम मोदी को लेकर शशि थरूर ने जानें क्या कहा था

पिछले साल 2018 में शशि थरूर बेंगलुरु में अपनी नई किताब 'द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर बात रहे थे. थरूर ने अपनी किताब के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा था कि एक बार आरएसएस (RSS) के एक अज्ञात व्यक्ति ने पीएम मोदी को एक नई उपमा देते हुए कहा था कि 'मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह है, जिसे आप ना तो अपने हाथों से और ना ही चप्पल मारकर हटा सकते है.

Share Now

\