Delhi Accident: कश्मीरी गेट में बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को रौंदा, 2 की मौत, ड्राइवर अरेस्ट

दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में बुधवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी और कई जख्मी हो गए. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कश्मीरी गेट में बेकाबू ट्रक फुटपाथ पर चढ़ गया और कई लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गए.

दिल्ली में सड़क हादसे में 2 की मौत (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के कश्मीरी गेट (Kashmiri Gate) इलाके में बुधवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी और कई जख्मी हो गए. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कश्मीरी गेट में बेकाबू ट्रक फुटपाथ पर चढ़ गया और कई लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गए. दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी आग पर काबू पा लिया गया, कोई हताहत नहीं

दिल्ली पुलिस की टीम हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची और ड्राइवर अतीक अमहद को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया है, जबकि घायलों का आईएसबीटी के ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से यह दुर्घटना हुई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुबह करीब 6:30 बजे जवाहर श्रमिक स्थल के पास तेज गति से आ रहा टेंपो बेकाबू होकर फुटपाथ पर सो रहे बेघरों पर चढ़ गया और एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. हादसे में जान गंवाने वाले स्कूटी सवार की पहचान मटिया महल इलाके के रहने वाले बहराम खान के तौर की गई है.

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार होने के चलते टेंपो तीखी मोड़ पर अनियंत्रित हो गया. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. एक अधिकारिक बयान के मुताबिक भारत में पिछले चार साल में हुईं सड़क दुर्घटनाओं में 6 लाख 01 हजार 228 लोगों की मौत हुई है. आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2016 में 1,50,785, 2017 में 1,47,913, 2018 में 1,51,417 लोगों की मौत हुई, वहीं 2019 में हुए सड़क हादसों में 1,51,113 लोगों की मौत हुई.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\