दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 83 हजार के पार, 24 घंटे में 2,889 नए केस- 65 की मौत
देश की राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 83 हजार के पार पहुंच गया है. राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,889 नए मामले आए और इस दौरान 65 लोगों की मौत हुई.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देशभर में कोरोना से 5 लाख 28 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 16 हजार से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 83 हजार के पार पहुंच गया है. राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,889 नए मामले आए और इस दौरान 65 लोगों की मौत हुई.
दिल्ली में संक्रमितों की संख्या अब 83,077 हो गई है. यहां अब तक 2,623 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे की बात करें तो 3,306 लोग ठीक हुए हैं वहीं, अब तक 52, 607 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. यह भी पढ़ें- पीक की तैयारी: दिल्ली सरकार ने 6 लाख कोरोना टेस्ट किट खरीदे.
दिल्ली में रिकॉर्ड तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण-
इस बीच दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 280 से बढ़कर 417 हो गई है. मौजूदा कंटेनमेंट जोन की रीमैपिंग और रीडिजाइन करने के बाद ये संख्या बढ़ी है. अभी भी कुछ इलाकों में कंटेन्मेंट जोन को रिजडिजाइन किए जाने का काम जारी है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन की संख्या और बढ़ सकती है.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आकलन करने के लिए अब सिरोलॉजिकल सर्वे होगा. शुक्रवार को इसकी शुरुआत भी हो गई. दिल्ली में सिरोलॉजिकल सर्वे 27 जून से 10 जुलाई तक नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के सहयोग से करवाया जा रहा है. आईएएनएस के मुताबिक कोरोना की टेस्टिंग में और तेजी लाने के लिए दिल्ली सरकार ने अब छह लाख टेस्ट किट खरीदे हैं.