
बारिश (Photo Credit- pexels Photo)
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को हुई हल्की बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है और यहां का न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो कि मौसम का औसत तापमान है. मौसम विभाग ने दिन में भी बारिश होने का अनुमान लगाया है और कहा है कि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, "दिन में आसामान में बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बिजली कड़कने के साथ धूलभरी आंधी और तूफान आने की आशंका है." शनिवार को अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.