Delhi Rains: दिल्ली में झमाझम बारिश से कई इलाकों में जलभराव, गाड़ियों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है. राजधानी के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है. जलभराव का असर यातायात पर भी पड़ रहा है. कई रूट्स पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई और ट्रैफिक जाम लगा है.

भारी बारिश | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में मानसून (Monsoon) के आगमन के साथ मौसम सुहाना हो गया है. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को भी जमकर बारिश हुई. बारिश के साथ राजधानी में ठंडी हवाओं ने मौसम सुहावना कर दिया है. वहीं बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव भी हो गया है. राजधानी के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है. जलभराव का असर यातायात पर भी पड़ रहा है. कई रूट्स पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई और ट्रैफिक जाम लगा है. दिल्ली में मानसून की दस्तक से बच्चों की चांदी, जलभराव का ऐसे उठाया फायदा (Watch Video)

बता दें कि उत्तर भारत में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगमन के साथ लोगों को भयंकर गर्मी से राहत मिल गई है. बारिश और ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट आई है, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है.

यहां देखें वीडियो:

मयूरविहार में जलभराव

प्रगति मैदान के पास की तस्वीरें 

वहीं पहाड़ों पर भी खूब बारिश हो रही है. पहाड़ों पर भारी बारिश से भूस्खलन और बादल फटने (Cloud Brust) से तबाही मची है. भरी बारिश से मैदानी इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. यूपी, बिहार के कई जिलों में बाढ़ (Flood) जैसी स्थिति है.

दक्षिण-पश्चिम मानसून 13 जुलाई (मंगलवार) की सुबह दिल्ली पहुंचा, जिससे भीषण गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 19 सालों में मानसून इस बार दो सप्ताह से अधिक देरी से दिल्ली पहुंचा है.

IMD ने एक बयान में कहा, ‘‘दक्षिण-पश्चिम मानसून दिल्ली सहित देश के शेष हिस्सों, उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में आगे बढ़ गया है. इस तरह दक्षिण-पश्चिम मानसून आठ जुलाई की सामान्य तिथि के मुकाबले 13 जुलाई को पूरे देश में छा गया है.’’

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Live Streaming In India: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India vs New Zealand 2nd ODI Match Live Score Update: राजकोट में टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा हैं दूसरा वनडे मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

India vs New Zealand 2nd ODI Match Live Toss And Scorecard: राजकोट में न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\