दिल्ली: पब में गाना बदलने को कहा तो DJ वाले बाबू ने कर दी युवक की हत्या

बार स्टाफ पर आरोप है कि डीजे ने स्टाफ के साथ मिलकर पार्टी करने आए पूरे ग्रुप के साथ जमकर मारपीट की और इसी दौरान डीजे यूके विष्ट ने किसी धारदार हथियार से इश्मीत के एक साथी विजयदीप की हत्या कर दी.

डीजे ने चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: पार्टी के दौरान कई बार ऐसी घटनायें हो जाती है जिसे जानकर बेहद दुख होता है और गुस्सा भी आता है. ताजा मामले में देश की राजधानी दिल्ली के पंजाबी बाग के बार में रविवार रात जमकर मारपीट और खून खराबा हुआ. खबरों की मानें तो महज गाना बदलने की मांग को लेकर डीजे इतना नाराज हुआ कि उसने मारपीट के दौरान डीजे ने चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी. यह पूरी घटना पंजाबी बाग के रफ्तार बार में हुई.

जानकारी के अनुसार इश्मीत नाम का एक शख्स अपने 10 दोस्तों के साथ रफ्तार बार मे अपना जन्मदिन मनाने गया था. जब ये पार्टी खत्म होने को थी तो उसी समय इश्मीत के एक साथी ने गाना बदलने की फरमाइश कर दी. आरोप है कि, इसी बात को लेकर डीजे यूडी बिष्ट उर्फ दीपक और पार्टी कर रहे लोगों में पहले कहासुनी हुई और फिर मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी.

वही बार स्टाफ पर आरोप है कि डीजे ने स्टाफ के साथ मिलकर पार्टी करने आए पूरे ग्रुप के साथ जमकर मारपीट की और इसी दौरान डीजे यूके विष्ट ने किसी धारदार हथियार से इश्मीत के एक साथी विजयदीप की हत्या कर दी. इस दौरान बार स्टाफ ने कई लोगों पर बीयर की बोतलें फेंकना शुरू कर दिया जिससे इस हमले में एक लड़की के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती है.

मृतक विजयदीप दिल्ली के विष्णु गार्डन का रहने वाला था और वहां एक जिम चलाता था. इस पूरी घटना के तुरंत बाद बार का ज्यादातर स्टाफ वहां से फरार हो गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस बार के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर पार्टी में आये लोगो का बयान दर्ज कर रही है. पुलिस रफ्तार बार के कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. बहरहाल इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी कब होगी इसपर सबकी निगाहें टिकी हुई है.

Share Now

\