Delhi Pollution: तेज हवा और बारिश से खुशनुमा हुई दिल्ली की हवा, मौसम की करवट से गिरा प्रदूषण का स्तर
दिल्ली वासियों को राजधानी और आस-पास के इलाकों में हुई बारिश से बड़ी राहत मिली है. दिल्ली की हवा आज काफी संतोषजनक है. दिल्ली एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार हुआ है.
नई दिल्ली: दिवाली के बाद से लगातार प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली (Delhi) वासियों को राजधानी और आस-पास के इलाकों में हुई बारिश से बड़ी राहत मिली है. दिल्ली की हवा आज काफी संतोषजनक है. दिल्ली एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) में सुधार हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शुक्रवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) डेटा, पीएम 2.5 पर 83 ('संतोषजनक' श्रेणी) और लोधी के आसपास के क्षेत्र में 56 (संतोषजनक श्रेणी) में है. दिल्ली के साथ-साथ आस-पास के इलाकों में भी प्रदूषण से लोगों को बड़ी राहत मिली है. हालांकि यह राहत अधिक समय तक नहीं रहेगी. हवा की गति धीमी पड़ने के साथ प्रदूषण बढ़ जाएगा.
गुरुवार को दिल्ली,नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत में हुई बारिश के बाद प्रदूषण का स्तर कई गुना नीचे गिरा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 106 दर्ज किया गया. हवा की गति 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रही, जिससे हवा में और सुधार हुआ. इससे पहले बुधवार को राजधानी दिल्ली का एयर इंडेक्स 134 रहा था. दो दिन हुई बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं से दिल्ली समेत पूरे एनसीआर के हालात में सुधार हुआ है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में पड़ रही पानी लाइन के पाइप चोरी, 4 गिरफ्तार.
दिल्ली की हवा में सुधार-
मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार से हवाओं की गति धीमी हो जाएगी, जिससे एक बार फिर दिल्ली के प्रदूषण में इजाफा होगा. इसके साथ ही राजधानी में तापमान में लगातार गिरावट जो रही है. शुक्रवार सुबह तापमान 170 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में दिल्ली में छाए बादल साफ होना शुरू हो जाएंगे और मौसम पूरी तरह शुष्क हो जाएगा.
स्काईमेट वेदर के अनुसार, 3 से 4 दिसंबर के आसपास न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे आ सकता है. इसके साथ ही हवा का रुख भी पूर्वी से पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी हो जाएगा. पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवा दिल्ली-एनसीआर में कंपकंपी बढ़ाएगी.