उमर खालिद हमला: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने 2 लोगों को हिरासत में लिया
बता दें कि जेएनयू परिसर में 9 फरवरी 2006 को एक कविता पाठ के दौरान राष्ट्र विरोधी नारेबाजी के मामले में खालिद व दो अन्य छात्रों कन्हैया कुमार व अनिर्बान भट्टाचार्य को दोषी पाए जाने के बाद जेएनयू ने बीते महीने खालिद को दंड स्वरूप निष्कासित किया था व जुर्माना लगाया था.
नई दिल्ली: छात्र नेता उमर खालिद पर गोली चलने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस दोनों लोगों से खालिद पर हुए जानलेवा को लेकर पूछताछ कर रही हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले एक अज्ञात हमलावर ने राजधानी दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब के बाहर चाय की दुकान पर खालिद पर हमला किया था. खालिद कांस्टीट्यूशन क्लब में 'युनाइटेड अगेंस्ट हेट' कार्यक्रम में भाग लेने गए थे. खबरों के अनुसार हमलावर ने उमर खालिद पर गोली चलाई थी. मौके वारदात से पिस्तौल की तस्वीर भी सामने आई थी.
वहीं, कुछ दिनों पहले इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दो युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. हरियाणा के दर्वेश शाहपुर और नवीन दलाल के रूप में अपनी पहचान बताते हुए दोनों युवकों ने कहा था कि वे खुद को पुलिस के हवाले कर देंगे. वीडियो में एक युवक कह रहा है, "हालांकि हम सर्वोच्च न्यायालय, भारत के संविधान और न्यायपालिका का सम्मान करते हैं लेकिन उमर खालिद जैसे राष्ट्रद्रोहियों को सजा देने के लिए हम सरकार से कानून में संशोधन की मांग करते हैं. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के राष्ट्रद्रोही गुट, जिनका खालिद हिस्सा है, देश का माहौल बिगाड़ रहे हैं. हमें इन्हें रोकना चाहिए."
बता दें कि जेएनयू परिसर में 9 फरवरी 2006 को एक कविता पाठ के दौरान राष्ट्र विरोधी नारेबाजी के मामले में खालिद व दो अन्य छात्रों कन्हैया कुमार व अनिर्बान भट्टाचार्य को दोषी पाए जाने के बाद जेएनयू ने बीते महीने खालिद को दंड स्वरूप निष्कासित किया था व जुर्माना लगाया था.