दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ISIS के आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़- 3 गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज आईएसआईएस (Islamic State of Iraq and the Levant) से प्रभावित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इससे कुछ दिन पहले भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली और एनसीआर से विस्फोटक सामग्री और बम के साथ तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था. जिनका नाम क्रमशः रंजीत इस्लाम, मुकादिर इस्लाम और लुइत जमील जमान था.

इस ऑपरेशन को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और असम पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में अंजाम दिया था. तीनों आतंकियों को असम के गोलपाड़ा (Goalpara) क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. इस सफल ऑपरेशन के बाद पुलिस ने दावा किया था कि तीनों आतंकी बांग्लादेश के आईएसआईएस संगठन से प्रभावित थे. ये तीनों असम में रासमेला पर्व पर बड़ा हमला करने के फिराक में थे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 12 किलोग्राम हेरोइन की जब्त, साथ में नाइजीरियाई तस्कर और लड़की गिरफ्तार

वहीं असम में हमला करने के पश्चात इनका अगला प्लान राजधानी दिल्ली और एनसीआर स्थित प्रमुख धार्मिक स्थलों पर हमला करना था. पुलिस के आला अधिकारियों के अनुसार ये तीनों आतंकी दिल्ली स्थित कुछ संगीन अपराधियों के संपर्क में भी थे, जो आईएसआईएस (ISIS) के प्रभाव से ग्रस्त थे.