दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई तीन संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार, IED बरामद

डीसीपी कुशवाहा ने बताया कि पकड़े गए संदिग्ध के नाम इस्लाम (Islam) रंजीत अली (Ranjeet Ali) और जमाल (Jamal) बताया. पकड़े गए आतंकियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. बता दें कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान की पनाह में पल रहे आतंकी बौखलाए हुए हैं. जो अब भारत को दहलाने के लिए बड़े हमले की फिराक में हैं. यही कारण हैं कि लगातार खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं और उनकी पैनी नजर बोर्डर पार हो रही तमाम हरकतों पर है. पिछले महीने ऑक्टोबर में एक अलर्ट आया था. जिसमें कहा गया था कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद राजधानी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में बैठा है और राजधानी की 400 से ज्यादा महत्वपूर्ण व अति-संवेदनशील इमारतें और भीड़ भरे बाजार जैश के निशाने पर हो सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

देश की राजधानी दिल्ली हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रही है. यही कारण है कि दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. वहीं कई बार सुरक्षा एजेंसियों ने इनपुट जारी कर भी कहा है कि आतंकी दिल्ली को दहला सकते हैं. इसी कड़ी बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ( Delhi Police Special Cell) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां आतंकियों के मंसूबों पर एक बार फिर पानी फिर गया. पुलिस की टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से IED बरामद किया है. फिलहाल इन सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है. खबरों के मुताबिक पकड़े गए संदिग्ध आईएस ( Islamic State) से जुड़े हुए हैं जो कि दिल्ली में आतंकी हमला (Terror Strike) करने के फिराक में थे.

डीसीपी कुशवाहा ने बताया कि पकड़े गए संदिग्ध के नाम इस्लाम (Islam) रंजीत अली (Ranjeet Ali) और जमाल (Jamal) बताया. पकड़े गए आतंकियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. बता दें कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान की पनाह में पल रहे आतंकी बौखलाए हुए हैं. जो अब भारत को दहलाने के लिए बड़े हमले की फिराक में हैं. यही कारण हैं कि लगातार खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं और उनकी पैनी नजर बोर्डर पार हो रही तमाम हरकतों पर है. पिछले महीने ऑक्टोबर में एक अलर्ट आया था. जिसमें कहा गया था कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद राजधानी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में बैठा है और राजधानी की 400 से ज्यादा महत्वपूर्ण व अति-संवेदनशील इमारतें और भीड़ भरे बाजार जैश के निशाने पर हो सकते हैं. यह भी पढ़ें:- भारतीय सेना को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकियों की फिर तोड़ी कमर- आतंकी उफैद फारूक लेन ढेर

देखें तस्वीर

गौरतलब हो कि आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने कमर कस ली है. यही कारण है कि घाटी समेत देश के राज्यों में छापेमारी कर आतंकियों की तलाश की जा रही है. कुछ दिनों पहले ही दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में विस्फोट की एक घटना में संलिप्त आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. जो लगातार विदेश स्थित आतंकवादी से बात कर रहा था और क्षेत्र में आतंकी हमले की योजना बना रहा था. अहमद ने अपने तीन आतंकवादी सहयोगियों की मदद से हमले की साजिश रची और पुलवामा के अरहाल क्षेत्र में आतंकी हमले को अंजाम दिया था.

Share Now

\