दिल्ली सायबर सेल को मिली बड़ी कमायाबी, 'कौन बनेगा करोड़ पति' लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले PAK बेस्ड गैंग के 3 लोग गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस धरपकड़ में जुटी ( फोटो क्रेडिट- ANI)

अपराधी भले ही कितना भी शातिर क्यों न हो, लेकिन वो कभी कानून से बच नहीं सकता है. और अपराध की एक मात्र जगह होती है वो है जेल. दिल्ली पुलिस की सायबर सेल (Delhi Police Cyber Cell) को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त मिली जब उन्होंने पाकिस्तान आधारित गिरोह (Pakistan Based Gang) के तीन प्रमुख स्थानीय संचालकों को गिरफ्तार किया गया है, यह गिरोह फर्जी कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) लॉटरी के नाम पर देशभर में लोगों को ठगा करता था. पकड़े गए तीनों आरोपियों से अब पुलिस की टीम पूछताछ करने में जुट गई है. बता दें कि इससे पहले भी इस तरह के कई ठगी के मामले सामने आ चुके हैं.

बता दें कि इसी साल जनवरी के महीने में एक ऐसा मामला आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) से सामने आया था. जिसमें गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के नाम पर एक महिला के साथ 2.90 लाख रूपए की ठगी की गई थी. इस ठगी (Fraud) को साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के जरिए अंजाम दिया गया गया था. ठगों ने महिला को 25 लाख रूपए चुकाने का दावा किया गया था. खुदको केबीसी से जुड़ा अफसर बताकर महिला से प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेज के नाम पर पैसे जमा करने को कहा था.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि पिछले साल ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट के नाम से लोगों को फोन करके उन्हें कैशबैक और लाटरी के माध्यम से उपहार देने का लालच देकर ठगी करने वाले एक गिरोह के 47 लोगों को नोएडा साइबर सेल ने गिरफ्तार किया था. ठग खुद को ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट के कर्मचारी बताकर, सीधे-साधे लोगों को फोन करते थे. जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी और आरोपियों को धर दबोचा.