दिल्ली पुलिस ने 2 लाख के ईनामी नेपाली नागरिक को किया गिरफ्तार
एक नेपाली नागरिक, जो 2018 में अपनी पत्नी के प्रेमी की नृशंस हत्या कर फरार हो गया था, उसे दिल्ली पुलिस ने भारत आने पर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके सिर पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.आरोपी की पहचान मान कुमार (37) के रूप में हुई है, जो बिहार के अररिया के जोगबनी बाजार में खरीदारी के लिए आया था।.तभी आरोपी को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा द्वारा 16 अगस्त को एक गुप्त सूचना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. उसके सहयोगी को पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
नई दिल्ली, 18 अगस्त: एक नेपाली नागरिक, जो 2018 में अपनी पत्नी के प्रेमी की नृशंस हत्या कर फरार हो गया था, उसे दिल्ली पुलिस ने भारत आने पर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके सिर पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.आरोपी की पहचान मान कुमार (37) के रूप में हुई है, जो बिहार के अररिया के जोगबनी बाजार में खरीदारी के लिए आया था।.तभी आरोपी को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा द्वारा 16 अगस्त को एक गुप्त सूचना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. उसके सहयोगी को पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था. यह भी पढ़ें: दिल्ली और यूपी में मुख्तार अंसारी से जुड़े ठिकानों पर ईडी का छापा
2018 में पुलिस को एक शव के बारे में पीसीआर कॉल मिली जो दिल्ली (delhi) के ग्रीन पार्क एक्सटेंशन में एक कब्रिस्तान के पास पड़ा था. जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि शव क्षत विक्षत है और सिर व गुप्तांग एक पेड़ से लटके हुए हैं.बाद में मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी नंदा प्रमाणिक के रूप में हुई.
सफदरजंग पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया था और एक रवि कनौजिया को पुलिस ने हिरासत में लिया था. मुख्य आरोपी कुमार शुरू से ही फरार था.पुलिस ने मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. पुलिस ने बताया कि हत्या करने के बाद आरोपी कुमार नेपाल भाग गया.मान कुमार ने कहा कि वह बचपन से सफदरजंग इलाके में रह रहा था. 2018 में उसे पता चला कि उसकी पत्नी के उसके कार्यस्थल पर एक व्यक्ति (प्रमाणिक) के साथ अवैध संबंध थे. प्रमाणिक भी वहां काम करता था.कुमार ने प्रमाणिक से बात की और उसे अपनी पत्नी से दूर रहने को कहा.
प्रमाणिक हालांकि पीछे नहीं हटा.इसके बाद कुमार ने अपने दोस्त कनौजिया के साथ मिलकर प्रमाणिक को मारने की साजिश रची. आरोपियों ने तभी युवक को शराब पीने के लिए बुलाया.पुलिस ने कहा, "जब प्रमाणिक नशे की हालत में था तो उन्होंने उसके हाथ बांध दिए. आरोपी ने उसके गुप्तांग को काट दिया और बाद में उसका धड़ भी शरीर से अलग कर दिया. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई."