Fake RTO Website: आरटीओ की फर्जी वेबसाइट बनाकर ‘नटवरलाल’ ने ठगे 70 लाख रुपये, 3300 लोगों को बनाया शिकार, अरेस्ट

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बुधवार को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) की फर्जी वेबसाइट (Fake Website) के जरिये 70 लाख रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि शख्स ने फेक आरटीओ (Regional Transport Office) वेबसाइट के जरिए 3,300 लोगों को ठगे है.

Fake RTO Website: आरटीओ की फर्जी वेबसाइट बनाकर ‘नटवरलाल’ ने ठगे 70 लाख रुपये, 3300 लोगों को बनाया शिकार, अरेस्ट
दिल्ली पुलिस ने आरोपी को दबोचा (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बुधवार को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) की फर्जी वेबसाइट (Fake Website) के जरिये 70 लाख रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि शख्स ने फेक आरटीओ (Regional Transport Office) वेबसाइट के जरिए 3,300 लोगों को ठगे है. दिल्ली पुलिस ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में निदेशक पीयूष जैन की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की है. यूनिटेक के पूर्व प्रवर्तकों के साथ साठगांठ के आरोपी तिहाड़ के अधिकारियों के निलंबन का आदेश

आरोपी फर्जी/फ़िशिंग आरटीओ वेबसाइटें चलाता था और आरटीओ दस्तावेज देने के बदले शुल्क वसूलता था. पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीसीपी साइबर सेल केपीएस मल्होत्रा (KPS Malhotra) ​​ने कहा कि आरटीओ की फर्जी वेबसाइट चलाकर 3300 लोगों से 70 लाख रुपये ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जांच के दौरान फ़िशिंग वेबसाइटों की डिटेल्स मिली है और उससे प्राप्त जानकारी का विश्लेषण पुलिस कर रही है.

पीड़ितों के बैंक स्टेटमेंट की जांच से पता चला है कि आरोपी द्वारा लेनदेन 'ग्लोबल इंडिया' सर्विस के नाम वाले खाते के जरिये किया जाता था. जांच में यह भी पता चला कि एक मैकेनिज्म विकसित किया गया था ताकि इंटरनेट पर सर्च करने पर फ़िशिंग वेबसाइट सबसे पहले नजर आये.

अधिकारीयों ने बताया कि तकनीकी जांच के आधार पर डिजिटल फुटप्रिंट प्राप्त किए गए और जमीनी स्तर पर जांच कर आगे की जांच की गई. आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में आगे की जांच जारी है.


संबंधित खबरें

Delhi Shocker: सार्वजनिक शौचालय में बोरे में मिली महिला की लाश, आरोपी ने बताई हत्या की वजह

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर आतिशी का पहला रिएक्शन, दिल्लीवालों के हक की लड़ाई रहेगी जारी

भारतीय चुनावों में विदेशी हस्तक्षेप? सरकार करेगी जांच, USAID फंडिंग पर जयशंकर ने दिया सख्त जवाब

UP Warriorz Beat Delhi Capitals, 8th Match Scorecard: दिल्ली कैपिटल्स को 33 रनों से हराकर यूपी वारियर्स ने दर्ज की पहली जीत, क्रांति गौड़ और ग्रेस हैरिस ने चटकाए 4-4 विकेट; यहां देखें DC W बनाम UPW W मैच का स्कोरकार्ड

\