विपक्षी नेताओं ने की वेंकैया नायडू से मुलाकात, संजय राउत बोले- हमने लोकतंत्र की हत्या होते देखी, 'प्राइवेट मार्शलों' ने सांसदों को पीटा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सियासी पार चढ़ा हुआ है. लोकतंत्र राज्यसभा में बीते दिन 'प्राइवेट मार्शलों' द्वारा सांसदों के साथ हुई बदसलूकी की घटना से अवगत कराने के लिए तमाम विपक्षी नेता ने राज्यसभा सभापति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात करने पहुंचे.

फोटो क्रेडिट, एएनाई, ट्विटर.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सियासी पार चढ़ा हुआ है. राज्यसभा में बीते दिन 'प्राइवेट मार्शलों' द्वारा सांसदों के साथ हुई बदसलूकी की घटना से अवगत कराने के लिए तमाम विपक्षी नेता ने राज्यसभा सभापति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात करने पहुंचे. इनमें कांग्रेस, शिवसेना, द्रमुक, मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, भाकपा, आईयूएमएल सहित तमाम पार्टी नेताओं ने राज्यसभा में 'कल की घटना' से अवगत कराने के लिए गुरुवार को राज्यसभा सभापति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की.

शिवसेना सांसद संजय राउत बोले- हमने लोकतंत्र की हत्या देखी

इस दौरान शिवसेना से सांसद संजय राउत ने कहा कि, 'हमने कल लोकतंत्र की हत्या होते देखी, राज्यसभा में कल जिस तरह से प्राइवेट लोगों ने मार्शल की ड्रेस में आकर हमारे सांसदों पर हमला करने की कोशिश की. ये मार्शल नहीं थे, संसद में मार्शल लॉ लगाया गया था.'

 

सासंदो को सदन में बोलने की अनुमति नहीं, ये 'लोकतंत्र की हत्या' 

वहीं इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित तमाम विपक्षी संसद सदस्यों ने मानसून सत्र में कटौती के विरोध में गुरुवार को जमकर प्रदर्शन किया. सांसदों ने बैनर और तख्तियां लेकर कृषि कानूनों को वापस लेने का आह्वान किया और इसे 'लोकतंत्र की हत्या' बताया. राहुल गांधी के नेतृत्व निकाले गए इस विरोध मार्च के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा, "हमें प्रेस से बात करने के लिए यहां आना होगा क्योंकि विपक्ष में हमें संसद में बोलने की अनुमति नहीं है. यह लोकतंत्र की हत्या है."

भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में पहली 'सदन में सांसदो को पीटा गया'

प्रदर्शन मार्च के दौरान राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में ये पहला मौक है जब बाहर से लोगों को बुलाकर संसद में सांसदो को पीटा गया. उन्होने वाइस चैयरमेन पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे कह रहे हैं कि सदन नहीं चलने दिया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने पिछले दिनों में सदन क्यों नहीं चलाया. सभापति को दुख होता तो वे सदन चलाते. उनकी जिम्मेदारी सदन की कार्यवाही को चलाना है. लेकिन इसका क्या जवाब है.

 

प्रधानमंत्री देश बेच रहे हैं

राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि, हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर व्यक्ति के फोन में पेगासस डाला हुआ है. हर भारतीय की अवैध रूप से जासूसी की जा रही है. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कहा कि, हिन्दुस्तान का प्रधानमंत्री इस देश को बेचने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा, पीएम दो तीन उद्योगपतियों को हिन्दुस्तान की आत्मा बेच रहा है.

हालात ये हैं कि हम सदन में किसानों-बेरोजगारों की बात नहीं कर सकते

राहुल गांधी ने कहा कि, आज हालात ये हो गए हैं कि विपक्ष जनता के मुद्दे सदन में उठा नहीं सकता. हम बेरोजगारों, किसानों की बात हम सदन में नहीं कर सकते. उन्होंने कहा हम महंगाई का मुद्दा सदन में नहीं उठा सकते. ये लोकतंत्र की हत्या. इसलिए हमें हमारे विपक्षी सांसदों को आज इस तरह सड़कों पर मार्च करना पड़ रहा है.

Share Now

\