पंजाब: प्रेमी की खातिर बेटी ने मां बाप को उतारा मौत के घाट, सूटकेस में भरकर फेंकी लाशें

प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर बेटी ने अपने सगे मां बाप को मार दिया. ये मामला दिल्ली के दीपक विहार, निलोठी का है. पति से झगड़े के बाद सोनिया अपने मां बाप के साथ निलोठी में 110 गज के मकान में रहती थी...

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo)

प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर बेटी ने अपने सगे मां बाप को मार दिया. ये मामला दिल्ली के दीपक विहार, निलोठी का है. पति से झगड़े के बाद सोनिया अपने मां बाप के साथ निलोठी में 110 गज के मकान में रहती थी. पति से अलग रहने के दौरान नौकरी के सिलसिले में सोनिया की मुलाकात विक्रम से 2017 हुई थी. सोनिया की नजदीकियां विक्रम से बढ़ गईं और उसका सोनिया के घर आना जाना बढ़ गया. विक्रम का घर आना सोनिया के पिता गुरमीत को पसंद नहीं था. विक्रम की गंदी नजर सोनिया के मां बाप के मकान पर थी. उसने सोनिया से मकान बेचने की बात की और वो आसानी से इस बात के लिए राजी हो गई. सोनिया के मां-बाप मकान बेचने के लिए तैयार नही थे. मकान को हर हाल में हड़पने के लिए विक्रम ने सोनिया के साथ मिलकर 6 महीने पहले ही उसके मां बाप को मारने की साजिश रच डाली थी.

10 फरवरी को सोनिया की मां जागीर कौर अपने मायके गई, इस दौरान सोनिया ने विक्रम को बताया कि उसकी मां दिल्ली से बाहर गई है और उसके पिता घर पर अकेले हैं. सोनिया ने अपने पिता गुरमीत को चाय में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दी. गहरी नींद में सो जाने के बाद विक्रम ने गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसी रात लाश को सूटकेस में भरकर नाले में फेंक दिया. सोनिया की मां मायके से 2 मार्च को जब घर वापस आईं तो सोनिया ने उन्हें भी चाय में नींद की गोली दे दी और विक्रम ने गला घोटकर उन्हें मार दिया और उसी नाले में फेंक दिया. नाली से 8 और 9 मार्च को दोनों शव मिले जिसके बाद दोहरी हत्या से पर्दा उठा.

यह भी पढ़ें: प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने की पति की हत्या, प्रेम संबंध उजागर होने पर मृतक ने की थी पत्नी की पिटाई

जागीर और गुरमीत के चार बच्चे थे. बड़ा बेटा दुबई में रहता है. सोनिया के दो बच्चे हैं. उसके छोटे भाई ने लव मैरेज कर ली थी जिसकी वजह से उसके पिता गुरमीत ने उसे घर से निकाल दिया था. सोनिया की छोटी बहन छोटे भाई के साथ ही रहती थी. सोनिया अपने मां बाप के साथ रहती थी. इसी बात का उसने फायदा उठाया और मां बाप को प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिए.

Share Now

\