Delhi-NCR Winter Update: दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने दी दस्तक, गुरुग्राम में तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंचा
दिल्ली में अब ठंड का असर महसूस होने लगा है. पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर में ठंडक बढ़ा दी है. गुरुवार का दिन राजधानी में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा.
नई दिल्ली, 18 नवंबर : दिल्ली में अब ठंड का असर महसूस होने लगा है. पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर में ठंडक बढ़ा दी है. गुरुवार का दिन राजधानी में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं गुरुग्राम का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
देश की राजधानी दिल्ली में अब सुबह और शाम के वक्त ठंड बढ़ने लगी है. वहीं ज्यादातर हिस्सों में सुबह के समय हल्की धुंध भी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में पारा और भी गिर सकता है. गुरुवार को दिल्ली के सफदरजंग में अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. यह भी पढ़ें : Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 5.4 मापी गई
वहीं दिल्ली के पालम में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया. गुरुग्राम का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग कामानना है कि अभी दो दिन और ठंडी हवाएं तापमान में कमी लाएंगी. राजधानी में न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री तक पहुंच सकता है.
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक अभी भी खराब श्रेणी में बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार, 17 नवंबर सुबह 9 बजे तक एक्यूआई 253 दर्ज किया गया, जो कि खराब श्रेणी में आता है.