नई दिल्ली: रविवार को दिल्ली-एनसीआर सहित लगभग पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 3 बजकर 37 मिनट पर यह भूकंप आया. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 आंकी गई है. हालांकि अभी तक भूंकप से हुई किसी भी प्रकार की जान-माल की हानी की खबर नहीं मिल सकी है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक हरियाणा के सोनीपत में इस भूकंप का केंद्र 500 मीटर जमीन के नीचे था. बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके हल्के थे, लेकिन कंपन 30-40 सेकंड तक महसूस किया गया. वहीँ दहशत में लोग भागकर घरों से बाहर भी निकल आए.
Earthquake of magnitude 4.0 hit Sonipat in Haryana at 3:37 pm, tremors were felt in adjoining areas of Delhi NCR https://t.co/vZVf9sHv3Q
— ANI (@ANI) July 1, 2018
इससे पहले 9 मई को उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.1 मापी गई थी. जिसका केंद्र अफगानिस्तान-तजाकिस्तान सीमा के निकट था.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा था कि जम्मू एवं कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली व एनसीआर में भूकंप के 'मध्यम' झटके महसूस किए गए. बहुत से जगहों पर लोग दहशत से अपने घरों, कार्यालयों से बाहर निकल आए.