Delhi-NCR Rains: अंधेरा आसमान और बादलों की गडगडाहट ने दिल्लीवासियों को दिलाई मानसून की याद, देखें वीडियो

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया और बादलों की गडगडाहट के बीच हल्की बारिश शुरू हो गई. इसी बीच आसमान में अंधेरा छाया रहा.

दिल्ली में गरज के साथ हुई बारिश (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) और एनसीआर (NCR) क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया और बादलों की गडगडाहट के बीच हल्की बारिश शुरू हो गई. इसी बीच आसमान में अंधेरा छाया रहा. हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही आज दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी. दिल्ली के साथ ही नोएडा में हल्की बारिश, बदला मौसम का मिजाज, ओले भी गिरे

दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह हुई हलकी बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. दिल्ली में गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 87 प्रतिशत दर्ज किया गया.

अधिकारियों के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान के 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. जबकि दिन में बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश या बूंदा-बांदी होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया.

उधर, जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में 15 मार्च तक यहां हल्की से सामान्य बारिश और बर्फबारी होने की बात कही है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "16 मार्च से मौसम में सुधार होने की संभावना है. तब तक, हम दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में अनिश्चित मौसम की स्थिति की उम्मीद कर रहे हैं."

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 3 Scorecard: पाकिस्तान की दूसरी पारी 237 रनों पर सिमटी, मार्को जानसन ने चटकाए 6 विकेट, दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 148 रन का मिला लक्ष्य; यहां देखें स्कोरकार्ड

Australia vs India 4th Test Day 4 Preview: चौथे दिन टीम इंडिया करेगी मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज करेंगे बड़ा पलटवार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs India, 4th Test Day 4: मेलबर्न में शतक जड़ते ही नितीश कुमार रेड्डी ने तोड़ा एमएस धोनी का 16 साल पुराना महारिकॉर्ड, युवा बल्लेबाज ने रच दिया नया कीर्तिमान

Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव की दंगल में कूदी अजित पवार की पार्टी NCP, 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट

\