नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. ताजा जानकारी के अनुसार अभी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. बताे दें कि इससे पहले 1 जुलाई को भी दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई थी. उस दौरान लोग अपने घरों और ऑफिस से आनन-फानन में डर कर बाहर आ गए.
Earthquake tremors felt in Delhi NCR pic.twitter.com/YYVPDoI0Qi
— ANI (@ANI) September 9, 2018
गौरतलब हो कि दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत की बात है कि किसी तरह का जान माल का नुकसान होने की खबर नहीं हैं. ऐसा कहा जा रहा है भुकंप की तीव्रता कम होन से जान माल का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन यदि भुकंप का तीव्रता ज्यादा होती तो बड़ें पैमाने पर नुकसान हो सकता था.