Delhi MCD Election: निकाय चुनाव का ऐलान टला, केंद्र ने बनाई तीनों MCD एक करने की योजना
दिल्ली के चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव (Photo: ANI)

दिल्ली में नगर निगम के चुनावों की तारीखों को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने बड़ी जानकारी दी है. राज्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा, "केंद्र सरकार ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए हैं, जिनकी कानूनी जांच अभी बाकी है, हम अभी MCD चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं कर पाएंगे. हमें कुछ और दिन लगेंगे. हमें 18 मई से पहले चुनाव कराना है. Punjab: राघव चड्डा ने AAP को बताया कांग्रेस का विकल्प, कहा- PM की भूमिका में दिखाई देंगे केजरीवाल.

दिल्ली के चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा है, हम चुनाव स्थगित नहीं कर रहे हैं. केंद्र सरकार दिल्ली के तीनों निगमों के एकीकरण की योजना पर काम कर रही है. इसीलिए चुनाव कार्यक्रम के ऐलान में देरी हो रही है. उन्होंने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

दिल्ली के राज्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा है कि सरकार एमसीडी का पुनर्गठन करना चाहती है. उन्होंने कहा, केंद्र सरकार एमसीडी का एकीकरण करना चाहती है. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि हमने इस पर विचार किया है. हम इसे लेकर कानूनी राय लेंगे. मैं खुद इस प्रक्रिया की जांच करूंगा. दिल्ली के चुनाव आयुक्त ने कहा है कि वे इसे लेकर एक हफ्ते में अंतिम निर्णय लेंगे.

चुनाव ऐलान में देरी को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा. केजरीवाल ने ट्वीट किया, "भाजपा भाग गयी. MCD चुनाव टाल दिया, हार मान ली. दिल्ली वाले खूब गुस्सा हैं. कह रहे हैं इनकी हिम्मत कि चुनाव ना करायें? अब इनकी जमानत जब्त करायेंगे. हमारे सर्वे में अभी 272 में से 250 सीट आ रहीं थीं. अब 260 से ज्यादा आएंगी. पर चुनाव आयोग को भाजपा के दबाव में नहीं आना चाहिए था.

दिल्ली की तीन नगर निगमों की कुल 272 वार्ड है, इस बार के नगर निगम चुनावों में 10.4 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. साल 2017 के नगरपालिका चुनावों में बीजेपी ने प्रभावशाली जीत दर्ज की थी और राजधानी के तीन निगमों में 272 वाडरें में से 181 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, आप को दूसरा और कांग्रेस को तीसरा स्थान मिला था.

एमसीडी तीन नगर निगमों में विभाजित है, उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगमों में प्रत्येक में 104 वार्ड हैं जबकि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 वार्ड है.