पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Elections 2022) के नतीजों से पहले एग्जिट पोल को लेकर आम आदमी पार्टी में खुशी की लहर है. आम आदमी पार्टी को पंजाब में अपनी जीत का भरोसा है. AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा, पंजाब चुनाव से पता चलता है कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय राजनीतिक ताकत के रूप में उभरी है और यह जल्दी ही कांग्रेस को रिप्लेस करेगी. Punjab Exit Poll Results 2022: पंजाब में केजरीवाल का कमाल! तमाम एग्जिट पोल्स में AAP को प्रचंड बहुमत.
राघव चड्ढा ने कहा, किसी राज्य में अपनी पहली सरकार बनाने में बीजेपी को 10 साल लगे. आप की स्थापना के 10 साल भी नहीं हुए हैं और हम 2 राज्यों में सरकार बना रहे हैं. राघव चड्ढा ने कहा, आम आदमी पार्टी अब पूरे देश की पार्टी बनने जा रही है. आम आदमी पार्टी की ग्रोथ तेजी से हो रही है. आम आदमी पार्टी नेशनल लेवल पर कांग्रेस को रिप्लेस करेगी.
पंजाब में AAP को जीत का भरोसा
#PunjabElections show that AAP has emerged as national political force. It took BJP 10 yrs to form their first govt in a state. Not even 10 yrs since AAP's inception & we're forming govt in 2 states. AAP will be Congress' national & natural replacement: AAP’s Punjab co-in charge pic.twitter.com/9Xv1PiffT6
— ANI (@ANI) March 9, 2022
राघव चड्ढा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल करोड़ों लोगों की उम्मीद हैं. अगर ईश्वर की इच्छा है और लोग अवसर देते हैं, तो वह निश्चित रूप से एक बड़ी भूमिका में दिखाई देंगे. प्रधानमंत्री की... जल्द ही. AAP एक प्रमुख राष्ट्रीय राजनीतिक ताकत के रूप में उभरेगी.
एग्जिट पोल के अनुसार पंजाब में AAP को बहुमत
तमाम एग्जिट पोल के नतीजों में दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में आसानी से जीत दर्ज करने में कामयाब रहेगी. दूसरी पर कांग्रेस और बीजेपी के लिए एग्जिट पोल बेहद निराशाजनक हैं.